-->

Breaking News

मध्य प्रदेश में महंगी हुई बिजली, 17 अगस्त से लागू होंगी नई दरें | MP NEWS



भोपाल। प्रदेश की जनता को बिजली का झटका लगा है। विद्युत नियामक आयोग ने गुरुवार रात को बिजली की नई दरें घोषित कर दीं। आयोग ने तकरीबन 7 फीसदी दरें बढ़ा दी हैं।  नई दरें 17 अगस्त से लागू होंगी। इससे सितंबर में बढ़ी हुई दरों के हिसाब से बिल आएगा। राज्य की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों ने विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत बिजली दर में 12.03% बढ़ोतरी की मांग की थी, लेकिन आयोग ने 7 फीसदी की बढ़ोतरी स्वीकार की है। इसके अलावा घरेलू में 5.1 और गैर घरेलू कनेक्शन के लिए 4.9 प्रतिशत की बढ़ाेतरी की गई है।

प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली कंपनियों ने करंट का जोरदार झटका दिया है। गुरुवार देर रात मप्र विद्युत नियामक आयोग द्वारा जारी विद्युत टैरिफ में प्रदेश में बिजली के दामों में 5 से 7 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। अभी बिजली यूनिट के चार स्लैब हैं। इस बार 51 से 100 यूनिट के स्थान पर 51 से 150 यूनिट तक का नया स्लैब जोड़ा गया है। सभी स्लैब की नई दरों की  यदि वर्तमान दरों से तुलना करें तो प्रति स्लैब 20 से 30 पैसे प्रति यूनिट दाम बढ़ गए हैं।

विद्युत नियामक आयोग ने वित्तीय वर्ष 2019.20 के लिये घोषित नये टैरिफ में विभिन्न श्रेणियों में बिजली के दामो में 7 प्रतिशत घरेलू तथा गैर घरेलू श्रेणी में 5 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है है। विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की नई दरों की घोषणा के साथ ही 51 से 100 यूनिट के पुराने स्लैब को खत्म कर 51 से 150 यूनिट का नया स्लैब लागू किया है।

विद्युत नियामक आयोग द्वारा घोषित नया विद्युत टैरिफ.

50 यूनिट तक. 4.05 रुपये प्रति यूनिट

51 से 150 यूनिट तक. 4.95 रुपये प्रति यूनिट

151 से 300 यूनिट तक. 6.30 रुपये प्रति यूनिट

300 यूनिट से अधिक. 6.50 रुपये प्रति यूनिट

घरेलू उपभोक्ताओं के खपत प्रतिमान को दृष्टिगत रखते हुए आयोग द्वारा 51 से 100 यूनिट स्लैब की पुनर्संरचना की गई है तथा नवीन स्लैब अब 51 से 150 यूनिट के लिए लागू होगा। इसके अलावा कृषि- राज्य शासन द्वारा प्रदाय की जा रही सब्सिडी के फलस्वरूप 10 हार्स पावर तक के फ्लैट रेट कृषि उपभोक्ताओं को मात्र रू. 700/- प्रति हार्स पावर प्रति वर्ष की दर से भुगतान करना होगा। 10 हार्स पावर से अधिक के कृषि उपभोक्ताओं को राज्य शासन द्वारा देय सब्सिडी के उपरांत मात्र रू. 1400/- प्रति हार्स पावर प्रतिवर्ष की दर से भुगतान करना होगा।

ऐसा है फिक्स जार्च

बिजली कंपनी ने फिक्स जार्च बिल में ऊर्जा प्रभार के साथ जुड़कर आता है। अभी उपभोक्ता को 101 यूनिट से 300 यूनिट तक खपत पर शहर में 90 और गांव में 65 रुपए जार्च देना होता था। इसमें अब बदलाव किया गया है। अब 50 यूनिट तक शहरी क्षेत्र में 60 रुपए और ग्रामीण इलाकों में 45 रुपए चार्ज देना होगा। 51 से 150 यूनिट के लिए 100 रुपए शहरी और 80 रुपए ग्रामीण कनेक्शन पर देना होगा। 101 से 300 यूनिट के लिए 23 रुपए प्रति 0.1 किलोवाट और ग्रामीण के लिए 20 रुपए प्रति आधा किलोवाट पर देना होगा।

बिजली कंपनी ने फरवरी 2019 में मप्र विद्युत नियामक आयोग को टैरिफ प्रस्ताव भेजा था। बिजली कंपनी ने पिछले 23 और 25 मई को रिव्यू पिटीशन दायर की था। जिसमें 4098 करोड़ का घाटा बताते हुए 12 फीसदी बिजली के दाम बढ़ाने की सिफारिश की गई था। सूत्रों की माने तो साल नवंबर 2018 में मप्र पॉवर मैनेजमेंट कंपनी ने टू-अप पिटीशन दायर कर 3837 करोड़ रुपए का घाटा दर बढ़ाकर मांगा था। जिसे आयोग ने मंजूर किया है। इसी के बाद दाम बढ़ाने की तैयारी हुई।

इनमें कोई बढ़ोतरी नहीं

 -वैवाहिक उद्यानों, सामाजिक/वैवाहिक प्रयोजन तथा धार्मिक समारोह हेतु अस्थाई कनेक्शन

-ई-वाहन/ई-रिक्शा चार्जिंग केंद्र

-रेलवे कर्षण 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com