-->

Breaking News

महिला चित्रकारों के मूक चित्र देंगे स्वच्छता का संदेश खुले में शौच से मुक्त करने होगा स्वच्छता संवाद

महिला चित्रकारों के मूक चित्र देंगे स्वच्छता का संदेश

खुले में शौच से मुक्त करने होगा स्वच्छता संवाद

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव गांव को खुले में शौच से मुक्त कराने लोक चित्र स्वच्छता संवाद नाम से नया अभियान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत महिलाएं प्रत्येक ग्राम पंचायतों में शौचालय के उपयोग के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करेंगीं। एक माह तक लोक चित्र से स्वच्छता संवाद अभियान क्रियान्वित किया जाएगा इस कार्यक्रम में ग्रामीण अंचल की महिलाओं को शामिल किया गया है उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सरोधन सिंह ने बताया है कि अभियान अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वच्छता संबंधी दीवार पेंटिंग के चित्र आत्मक संदेश को आमजन तक पहुंचाया जाएगा पेंटिंग कार्य में स्थानीय लोक चित्रकला एवं लोक भाषा का उपयोग किया जाएगा। महिला स्व सहायता समूह में चित्रकला में रुचि रखने वाली महिलाओं से प्रत्येक ग्राम में चिन्हित स्थान पर स्वच्छता लोक चित्र बनाए जाएंगे साथ ही स्थानीय स्वच्छता ग्राहीयों, पंचायती राज संस्थाआ,ें विद्यालयों आदि संस्थानों की सक्रिय भागीदारी में स्वच्छता पेंटिंग के चित्र एवं उसके संदेश पर जन समुदाय के साथ संवाद भी किया जाएगा। स्व सहायता समूह की महिलाओं को इस अभियान में शामिल करने जिला स्तर से प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है

महिला चित्रकारों को मिलेगा पुरूष्कार

चित्रकला का महिलाओं को मिलेगा प्रशिक्षण स्व सहायता समूह की महिलाओं को पेंटिंग और संवाद कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे वह पेंटिंग और संवाद जैसे कार्य में दक्ष हो सके।

महिलाओं को मिलेगा 30 हजार का इनाम

उत्कृष्ट दीवार पेंटिंग करने वाली महिला चित्रकारों को जनपद, जिला और राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। राज्य स्तर से प्रथम पुरस्कार 30 हजार, द्वितीय पुरस्कार 20 हजार तथा तृतीय पुरस्कार 10 हजार, जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार 7 हजार, द्वितीय पुरस्कार 5 हजार तथा तृतीय पुरस्कार 3 हजार वा जनपद स्तर पर प्रथम पुरस्कार 3 हजार, द्वितीय पुरस्कार 2 हजार तथा तृतीय पुरस्कार 1 हजार से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षक चित्रकार को भी जिला स्तर पर सर्वोत्तम तीन प्रिंटिंग पर 5 हजार की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। प्रत्येक दीवार पर 6 गुणा 4 की पेंटिंग बनानी होगी। लोक चित्र स्वच्छता अभियान में महिलाओं की सहभागिता की जाएगी।

पहले मिलेगा प्रशिक्षण

 स्व सहायता महिलाओं को पेंटिंग और संवाद कार्यक्रम का पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण जनपद स्तर से होगा गांव शहर के स्कूल कॉलेजों में अध्ययनरत उन छात्रों का चयन किया जाएगा। जो पेंटिंग और संवाद जैसे कार्य में दक्ष हो। इन्हीं छात्रों द्वारा स्वच्छता महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com