-->

Breaking News

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिया बड़ा बयान- पूर्व हो या वर्तमान मंत्री कानून से बड़ा कोई नहीं, सजा भुगतेंगें सब | Gwalior News

 
 
ग्वालियर। पूर्व वित्त एवं गृह मंत्री पी चिदंबरम की CBI कस्टडी को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बड़ा बयान दिया है। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि देश  में कानून से बड़ा कोई नहीं है, फिर चाहे वो पूर्व मंत्री हो, या वर्तमान मंत्री । यदि वे दोषी हैं तो सब कानून के दायरे में आएंगे और सजा भुगतेंगे। कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि CBI सबूतों के आधार पर पी चिदंबरम पर कार्रवाई कर रही है और कांग्रेस बदले की कार्रवाई बताकर राजनीति करने में लगी है। 

ग्वालियर में कार्यक्रम में शिरकत करने आये केन्द्रीय मंत्री  तोमर ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में देश और राज्य में कानून का राज होता है  हम कभी बदले की भावना से कार्रवाई नहीं करते। उन्होंने कहा कि CBI के पास जो सबूत है उसके हिसाब से ही पी चिदंबरम के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। लेकिन कांग्रेस के लोग अपने पापों पर छुपाने के लिए उसे बदले की कार्रवाई बता रहे हैं। गौरतलब है कि पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को राजनैतिक रंग दिया जा रहा है। कांग्रेस और विपक्षी दल कह रहे हैं कि 2010 में गुजरात के पूर्व गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ UPA की सरकार में गृहमंत्री रहते हुए पी चिदंबरम ने गिरफ्तार करवाया था। उसी कड़ी में आज NDA की सरकार में पी चिदंबरम को गिफ्तार किया गया है। तोमर ने कहा कानून सब के लिये बराबर है चाहे वह मंत्री हो या पूर्व मंत्री या बड़ा नेता CBI सबूतों के आधार पर ही कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह देश की जांच एजेंसियों पर शक करना ओछी राजनीति का हिस्सा है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com