-->

Breaking News

सतना से समृद्ध किसान का अपहरण, मांगी 50 लाख की फिरौती| Satna News



सतना। सतना से समृद्ध किसान अवधेश द्विवेदी का अपहरण कर लिया गया। डाकुओं ने 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। बताया जा रहा है कि 6 लाख के इनामी अंतरराज्यीय डकैत गैंग लीडर बबुली कोल ने यह अपहरण किया है।

पुलिस ने बताया कि रात 2 बजे के करीब 5 डकैत जो वर्दी में थे एवं हथियारों से लैस थे, एक किसान कल्लू कोल के घर पहुंचे। कल्लू अपहृत किसान अवधेश द्विवेदी का खेती में साझेदार है।सभी सशस्त्र डकैत पुलिस की वर्दी में थे। डकैतों ने गन प्वाइंट पर कल्लू किसान और उसके पार्टनर अवधेश द्विवेदी बेटे रजनीश को कब्जे में ले लिया। कल्लू पर दबाव बनाया गया कि वह अवधेश द्विवेदी के घर का दरवाजा खुलवाए। कल्लू ने ऐसा करने से इंकार किया तो उसकी बंदूक की बटों से पिटाई की गई। डकैतों ने उसके बेटे को गोली मार देने की धमकी दी।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सतना के एक किसान को अगवा करने की घटना को गंभीर बताते हुए आज कहा कि किसान को सकुशल वापस लाने और दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। श्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि सतना के हरसेड गांव से किसान अवधेश द्विवेदी के अपहरण की घटना गंभीर है। घटना की पूरी जानकारी लेकर पुलिस प्रशासन को अपहृत किसान को सकुशल वापस लाने एवं घटना के दोषियों का पता लगाकर उन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com