-->

Breaking News

जनसुनवाई में लोगो की समस्याओं से रू-ब-रू हुए अपर कलेक्टर यथोचित निराकरण के विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश

जनसुनवाई में लोगो की समस्याओं से रू-ब-रू हुए अपर कलेक्टर

यथोचित निराकरण के विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा 8770089979

सुशासन आमजनो के प्रशासन से निर्बाध संपर्क से प्रारम्भ होता है। आमजनो की समस्याओं को समझना, उन्हें दूर करना, शासन द्वारा प्रदत्त सेवाओं का समय से प्रदाय यही प्रशासन का कर्तव्य है लक्ष्य है। इन्हीं भावनाओं को मूर्त रूप देने का कार्य कर रही है जनसुनवाई। हर सप्ताह आयोजित होने वाले इस अभियान में अपर कलेक्टर बी.डी. सिंह ने धैर्यपूर्वक आवेदकों की समस्याओं को सुना एवं सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ग्राम पौनी तहसील पुष्पराजगढ़ की ग्वालिन बाई पति परदेशी सिंह गोंड़ ने ग्राम पौनी के ही धन्नू सिंह द्वारा जमीन बेचकर जमीन नही दिए जाने, गोविंदा कालरी पो0 पसान के चंद्रमणि मिश्रा व अनूपपुर के आनंद कुमार पाठक ने नगरपालिका अनूपपुर के वार्ड क्रं. 9 की आम रास्ते पर अतिक्रमण कर दीवाल खड़ी करने के संबंध में, ग्राम धनौली तहसील कोतमा के देवशरन सहीस पिता स्व0 भागवत सहीस ने 20 हाथियों के संयुक्त झुण्ड द्वारा कृषि भूमि पर लगी धान की फसल क्षति होने पर सहायता राशि दिलाए जाने, गुरूद्वारा रोड पटौराटोला अनूपपुर की लक्ष्मी बर्मन पति स्व0 सेमलू बर्मन ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा की राशि दिलाए जाने, ग्राम बम्हनी तहसील अनूपपुर के अरविन्द शुक्ला ने लघु स्टोरेज टैंक के फूट जाने व उससे प्रार्थी को हुए नुकसान के संबंध में, वेंकटनगर तहसील जैतहरी की बूंदी बाई पति बुद्धसेन केवट ने कैंसर रोग के ईलाज हेतु आयुस्मान योजना के तहत सहायता राशि दिलाए जाने, ग्राम सकरा अनूपपुर के रामखेलावन पटेल ने मोटर साईकल की रिनुअल वार्षिक बीमा में सवारी बीमा की प्रीमियम राशि जमा करने के बाद भी बीमा पाॅलिसी में नहीं दर्शाने के संबंध में आवेदन दिया।    इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com