-->

Breaking News

विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था में तत्काल सुधार करेंः- कलेक्टर बुढ़ार से करकटी मार्ग की होगी मरम्मत, कलेक्टर ने दिए निर्देष सहकारी बैंक में हुई अनियमिताआंें की होगी जाॅच कलेक्टर ने पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहकारी बंैक डी.सी. सागर और प्रबंधक सैयद महमूद के विरूद्व विभागीय जाॅच करने के दिए निर्देष

विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था में तत्काल सुधार करेंः- कलेक्टर

बुढ़ार से करकटी मार्ग की होगी मरम्मत, कलेक्टर ने  दिए निर्देष

सहकारी बैंक में हुई अनियमिताआंें की होगी जाॅच

कलेक्टर ने पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहकारी बंैक डी.सी. सागर और प्रबंधक सैयद महमूद के विरूद्व विभागीय जाॅच करने के दिए निर्देष

शहडोल / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

कलेक्टर श्री ललित दाहिमा ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था में तत्काल सुधार करने के निर्देष दिए है। कलेक्टर ने निर्देषित करते हुए कहा कि शहडोल जिले के नगरीय  एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत की आपूर्ति मंे होने वाले गतिरोध को  विद्युत विभाग के अधिकारी तत्काल बंद कराएं।  कलेक्टर ने निर्देष दिए है कि जिले के विद्युत उपभोक्ताओं को समुचित बिजली की आपूर्ति हो। यह ऊर्जा विभाग के  अधिकारी सुनिष्चित कराएं। कलेक्टर द्वारा विद्युत विभाग द्वारा  मनमाने तौर पर बिजली बिल उपभोक्ताओं को देने पर भी कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई है। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देष दिए है कि वे उपभोक्ताओं तक  सही  बिजली के बिल समय पर पहुचाएं। कलेक्टर ने निर्देष दिए है कि  बिजली के बिल मीटर रीडिंग के बाद ही दिऐ जाए और सही  बिल दिए जाएं। कलेक्टर ने उक्त निर्देष   आज समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को दिए।  बैठक में कलेक्टर ने कहा कि शहडोल जिले में गौ शालाओं के निर्माण के लिए तेजी से कार्यवाही की जाएं तथा की गई कार्यवाही से समय-समय पर जानकारी भी दी जाएं। कलेक्टर ने पषु चिकित्सा विभाग के अधिकारियो को निर्देष दिए है कि गौ शालाओं  के निर्माण में किसी प्रकार का गतिरोध उत्पन्न नहीं होना चाहिए। गौषालाओं को निर्माण समय-सीमा में पूर्ण होना चाहिए। बैठक में कलेक्टर ने निर्देष दिए कि शहडोल जिलें में खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन के विरूद्व सख्त कार्यवाही करना सुनिष्चित करें। कलेक्टर ने यह भी निर्देष दिए कि खनिज का अवैध उत्खनन और परिवहन रोकने की जिम्मेदारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस और खनिज अधिकारी की होगी। बैठक में केन्द्रीय सहकारी बैंक शहडोल में वित्तीय अनियमिताओं की जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने केन्द्रीय सहकारी बैंक के पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.सी. सागर एवं प्रबंधक सहकारी बैंक सैयद महमूद के विरूद्व विभागीय जाॅच प्रस्तावित करने के निर्देष उपायुक्त सहकारिता को दिए। बैठक में कलेक्टर ने शहडोल जिले मंे साईकिल वितरण कार्यक्र्रम की भी समीक्षा की गई तथा निर्देष दिए कि स्कूली छात्र-छात्राओं को समय-सीमा में निःषुल्क सायकिलों का वितरण किया जाएं। बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी ने बताया कि  शहडोल जिले मंे 10 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को निःषुल्क सायकिलों का वितरण कर दिया गया है तथा शेष छात्राओं को वितरण की कार्यवाही की जा रही है। बैठक में  जनाधिकार कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त षिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए है कि जनाधिकार कार्यक्रम में 100 दिन से अधिक की षिकायतों का 07 दिवसों में निराकरण सुनिष्चित कराएं। कलेक्टर ने निर्देष दिए कि लोक सेवाओं की प्रदाय की गांरटी अधिनियम के अंतर्गत  अधिसूचित सेवाआंे को भी नागरिकों को समय-सीमा में देना सुनिष्चित करें। बैठक में  कलेक्टर ने समयावधि पत्रों की भी समीक्षा की ।बैठक में  कलेक्टर ने बुढ़ार से करकटी मार्ग की मरम्मत करने के निर्देष लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री जे.एस. धुर्वें, संयुक्त कलेक्टर श्री मिलिंद नागदेवे, एस.डी.एम. सोहागपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आर. के. श्रोती, एस. डी.एम. जयसिंहनगर श्री सतीष राय, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा तिवारी, उपायुक्त सहकारिता  श्रीमती शकुन्तला ठाकुर, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डा.ॅ राजेष पाण्डेय, जिला कोषालय अधिकारी श्री  आर. एम. सिंह, डी.पी.सी., डाॅ. मदन त्रिपाठी, श्रमपदाधिकारी श्रीमती संध्या सिंह, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com