किसान कर्जमाफी पर ब्याज का भुगतान भी करेगी राज्य सरकार | MP NEWS
भोपाल। नगरीय निकाय और झाबुआ उपचुनाव से पहले कर्जमाफी फिर कमलनाथ सरकार की राह में रोड़ा बनती नजर आ रही है। विपक्ष लगातार इसे मुद्दा बनाकर जनता के बीच भुना रही है।हालांकि सरकार द्वारा दावा किया जा रहा है कि माह के अंत तक कर्जमाफी के दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। शुक्रवार को भोपाल जिले के प्रभारी और प्रदेश के सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि कर्ज माफी में यदि समय लग रहा है तो उस पर ब्याज का भुगतान भी सरकार करेगी। फसल बोनस की राशि भी जल्दी किसानों को दी जाएगी।
दरअसल, मंत्री गोविंद सिंह मुगालिया छाप में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 15 साल के रूके कार्यों को दूर करने में थोड़ा समय जरूर लग रहा है। पिछली भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता पर 2 लाख करोड़ का कर्जा छोड़ा है। 18 हजार करोड़ बिजली कंपनियों का बकाया है। वल्लभ भवन के निर्माण में 200 करोड़ की जगह 650 करोड़ रुपए खर्च किए गए। सरकार ने जो वादे किए है वो सभी पूरे किए जाएंगें। मंत्री ने आगे कहा कि इसी माह से सोसाइटी और ग्रामीण बैंको का कर्ज माफ करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कर्ज माफी में यदि समय लग रहा है तो उस पर ब्याज का भुगतान भी सरकार करेगी। मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर सरकार आपके द्वार आई है। फसल बोनस की राशि भी जल्दी किसानों को दी जाएगी।
वही आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर गांव में गोशाला के लिए 35 एकड़ जमीन अलग से चिन्हित करने के निर्देश कलेक्टर तरुण पिथोड़े को दिए। यहां 1000 गायों के लिए गोशाला खोली जाएगी। मंत्री पीसी शर्मा ने ग्रामीणों से कहा कि बरखेड़ा नाथू गांव को स्मार्ट विलेज बनाया जाएगा वहीं आंगनवाड़ी भी खोली जाएगी।
दरअसल, मंत्री गोविंद सिंह मुगालिया छाप में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 15 साल के रूके कार्यों को दूर करने में थोड़ा समय जरूर लग रहा है। पिछली भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता पर 2 लाख करोड़ का कर्जा छोड़ा है। 18 हजार करोड़ बिजली कंपनियों का बकाया है। वल्लभ भवन के निर्माण में 200 करोड़ की जगह 650 करोड़ रुपए खर्च किए गए। सरकार ने जो वादे किए है वो सभी पूरे किए जाएंगें। मंत्री ने आगे कहा कि इसी माह से सोसाइटी और ग्रामीण बैंको का कर्ज माफ करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कर्ज माफी में यदि समय लग रहा है तो उस पर ब्याज का भुगतान भी सरकार करेगी। मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर सरकार आपके द्वार आई है। फसल बोनस की राशि भी जल्दी किसानों को दी जाएगी।
वही आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर गांव में गोशाला के लिए 35 एकड़ जमीन अलग से चिन्हित करने के निर्देश कलेक्टर तरुण पिथोड़े को दिए। यहां 1000 गायों के लिए गोशाला खोली जाएगी। मंत्री पीसी शर्मा ने ग्रामीणों से कहा कि बरखेड़ा नाथू गांव को स्मार्ट विलेज बनाया जाएगा वहीं आंगनवाड़ी भी खोली जाएगी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com