SDOP का वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, पांच घायल | Sehore NEWS
सीहोर : मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में आज शनिवार सुबह करीब नौ बजे बड़ा हादसा हो गया। यहां आष्टा एसडीओपी का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एसडीओपी वीरेंद्र मिश्रा समेत गाड़ी में सवार 4 अन्य लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पांचों लोगों की आंवली घाट पर ड्यूटी लगी थी और डूयूटी से लौटते समय हादसा हो गया। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।वही गाड़ी का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही अधिकारी अस्पताल पहुंचे है।
बताया जा रहा है कि एसडीओपी रातभर डयूटी के बाद आष्टा लौट रहे थे तभी इछावर टोल के पास गाड़ी एक बड़े गड्ढे में जा गिरी और एकदम से लॉक हो गई।इसके बाद अचानक गाड़ी की रेस एकदम तेज हुई और गाड़ी आगे जाकर पलट गई। स्पीड तेज होने के कारण गाड़ी काफी दूर तर घिसटती रही। हादसे में एसडीओपी समेत पांच लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल पहुंया।एसडीओपी को सिर और कंधे में चोटे आई है । गनिमत रही कि एक बड़ा हादसा टल गया वरना गाड़ी में आग भी लग सकती थी। घटना की सूचना मिलते ही बड़े अधिकारी अस्पताल पहुंचे है।
बताया जा रहा है कि एसडीओपी रातभर डयूटी के बाद आष्टा लौट रहे थे तभी इछावर टोल के पास गाड़ी एक बड़े गड्ढे में जा गिरी और एकदम से लॉक हो गई।इसके बाद अचानक गाड़ी की रेस एकदम तेज हुई और गाड़ी आगे जाकर पलट गई। स्पीड तेज होने के कारण गाड़ी काफी दूर तर घिसटती रही। हादसे में एसडीओपी समेत पांच लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल पहुंया।एसडीओपी को सिर और कंधे में चोटे आई है । गनिमत रही कि एक बड़ा हादसा टल गया वरना गाड़ी में आग भी लग सकती थी। घटना की सूचना मिलते ही बड़े अधिकारी अस्पताल पहुंचे है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com