अनूपपुर के चचाई पुलिस की बड़ी सफलता 24 घण्टे के अंदर चोरी के 19 मोबाईलों सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर के चचाई पुलिस की बड़ी सफलता
24 घण्टे के अंदर चोरी के 19 मोबाईलों सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर-प्रदीप मिश्रा-8770089979
दिनांक
03.10.2019 को फरियादी सत्यनारायण गुप्ता पिता बिसाहू लाल गुप्ता उम्र 29
वर्ष निवासी अमलाई थाना चचाई द्वारा इस आषय की सूचना दी गई थी कि दिनांक
02.10.2019 की मध्य रात्रि मेरे मोबाईल दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर कोई
अज्ञात बदमास 18 नग एन्ड्राईड मोबाईन एवं 05 नग की-पैड मोबाईल चोरी करके ले
गये है। कि षिकायत पर थाना चचाई में अपराध क्रमांक 236/19 धारा 457,380
ताहि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक किरणतला केेरकेट्टा
द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये आरोपियों को त्वरित गिरफ्तार करने
हेतु निर्देषित किया गया था, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के कुषल
मार्गदर्षन में थाना चचाई प्रभारी निरीक्षक आर0बी0सोनी के नेतृत्व में थाना
चचाई एवं सायबर सेल अनूपपुर की टीम गठित कर आरोपियों की पता तलाष की गई।
विवेचना की वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर आरोपी पिन्टू गुप्ता पिता कैलास
गुप्ता उम्र 29 साल निवासी पुरानी डिण्डौरी बिरसा मुण्डा के पास डिण्डौरी,
सूरज बर्मन पिता घिसला बर्मन चोवन्नी टोला जैतहरी हाल केवलारी जिला
डिण्डौरी, राजाराम केवट पिता सोनसाह वर्मन उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम
निदावन थाना कोतवाली अनूपुपर को एवं धर्मेन्द्र निवासी निदावन थाना कोतवाली
अनूपपुर को 24 घण्टें के अन्दर गिरफ्तार किया जाकर गंभीरता एवं
मनोवैज्ञानिक तरीके से पूंछतांछ करने पर, जिससे आरोपियों के द्वारा चोरी
करना स्वीकार किया आरोपियों के कब्जे से 14 नग एन्ड्राईड मोबाईल एवं 05 नग
की-पैड मोबाईल जप्त किया गया है। आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटर
सायकल होन्डा साईन जप्त किया गया है। जिसको आरोपियों द्वारा देवरा जिला
डिण्डौरी से चोरी करना बताया गया। आरोपियों के अन्य आपराधिक रिकार्ड के
बारे में भी छानबीन की जा रही है।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के मार्गदर्षन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के कुषल निर्देषन में थाना प्रभारी आर0बी0सोनी, सउनि रामेष्वर वैष्य, आर0 189 रितेष सिंह, आर0 169 मनीष सिंह, आर0 399 अखिलेष तिवारी, चालक आर0 259 अरविंद परमार सायबर सेल प्रभारी आर0 396 राजेन्द्र अहिरवार एवं पंकज मिश्रा द्वारा लगन एवं मेहनत से कार्य कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के मार्गदर्षन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के कुषल निर्देषन में थाना प्रभारी आर0बी0सोनी, सउनि रामेष्वर वैष्य, आर0 189 रितेष सिंह, आर0 169 मनीष सिंह, आर0 399 अखिलेष तिवारी, चालक आर0 259 अरविंद परमार सायबर सेल प्रभारी आर0 396 राजेन्द्र अहिरवार एवं पंकज मिश्रा द्वारा लगन एवं मेहनत से कार्य कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com