-->

Breaking News

गांधी जी के सपनों को साकार कर रही है मोदी सरकार- हिमाद्री सिंह. राम धुन के साथ गाँधी संकल्प यात्रा संपन्न.

गांधी जी के सपनों को साकार कर रही है मोदी सरकार- हिमाद्री सिंह.



 राम धुन के साथ गाँधी संकल्प यात्रा संपन्न.



 अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा -8770089979



देश के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने जो सपने देखे थे, उनके बताए रास्ते पर चल कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे केन्द्र सरकार गांधी जी का भारत निर्माण कर रही है। विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर मे गांधी संकल्प यात्रा के दूसरे दिन यात्रा में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने उपरोक्त विचार व्यक्त किये। यात्रा के प्रभारी मनोज द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार  सांसद श्रीमती सिंह ने  भाजपा द्वारा अनूपपुर नगरपालिका क्षेत्र मे ४ अक्टूबर , शुक्रवार को आयोजित यात्रा मे शामिल प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्री रामलाल रॊतेल, संभागीय संगठन मंत्री श्री जितेन्द्र लटोरिया , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल गुप्ता,जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रुपमति सिंह, मीसाबन्दी मूलचन्द्र अग्रवाल,   रामदास पुरी, नरेन्द्र मरावी, अरुण सिंह के साथ अन्य लोगों की उपस्थिति मे संबोधन के दॊरान कहा कि गांधी जी ने स्वच्छता, जाति - पाति - छुआछूत , अहिंसा, अनुशासन, मितव्ययता को लेकर जो सिद्धान्त दिये थे, मोदी सरकार उन सब पर कार्य कर रही है। सामाजिक समरसता बनाए रखने, स्वच्छता को व्यक्ति से समाज का आन्दोलन बनाने का कार्य किया गया है। इससे पूर्व  प्रात: ११ बजे  सामतपुर मन्दिर परिसर मे सभी वरिष्ठ नेताओं ने एकत्रित होकर रामधुन के साथ पद यात्रा का शुभारंभ किया। पद यात्रा सामतपुर मन्दिर , बस स्टैण्ड होकर नगरपालिका पहुंची। वहाँ महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित कर कोतवाली चौक, रेलवे फाटक होकर पद यात्रा इंदिरा चॊक पहुंची। यात्रा के दॊरान भारत माता की जय ,  महात्मा गाँधी अमर रहें , वन्देमातरम के नारे लगाए गये। इसके उपरांत सर्किट हाउस मे औपचारिक बैठक कर लोगों ने अपने विचार रखे।



सत्याग्रही भिखमतिया बाई से की भेंट


सांसद हिमाद्री सिंह ने सर्किट हाउस के सामने दो अक्टूबर गांधी जयंती से सत्याग्रह पर बैठी बेवा आदिवासी भिखमतिया कोल से मिलने पहुंची। उन्होंने परेशान पीडित महिला को न्याय दिलाने के लिये आश्वस्त किया। इस अवसर पर उक्त पदाधिकारियों के साथ सत्येन्द्र सिंह परिहार, मनोज द्विवेदी,  जितेन्द्र सोनी,, श्रीमती रमा जन्नू मिश्रा, गजेन्द्र सिंह,मुनेश्वर पाण्डेय, प्रभात श्रीवास्तव, सियाराम राठॊर,देवेन्द्र मिश्रा, मनीष गोयनका,रवि तिवारी, विजय पाण्डेय, राजेश सिंह, वेद प्रकाश द्विवेदी, चन्द्रिका द्विवेदी,कृष्णानंद द्विवेदी, जय पाण्डेय,नईमयार खान बाबा, रुद्रप्रताप सिंह बाबा, शिव कुमार सराफ ( जैतहरी), 
 प्रवीण सिंह, शिवरतन वर्मा, प्रवीण चौरसिया, अभय पाण्डेय,  प्रवीण मरावी,मनोज दुबे, अक्षय पाण्डेय,गणेश केवट, राकेश गौतम, राकेश शर्मा, गायत्री रैकवार,संजय चौधरी कृष दुबे,शिव सराफ, मनोज सोनी के साथ अन्य लोग पदयात्रा मे शामिल हुए।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com