-->

Breaking News

आयोडीन दिवस पर कार्यशाला संपन्न मानव वृद्धि और विकास के लिये आवश्यक है आयोडीन


आयोडीन दिवस पर कार्यशाला संपन्न

मानव वृद्धि और विकास के लिये आवश्यक है आयोडीन

अनूपपुर /प्रदीप मिश्रा -8770089979

विश्व आयोडीन दिवस 21 अक्टूबर को डी.पी.एम. सभागार में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.डी.सोनवानी के निर्देशन में कार्यशाला आयोजित की गई। डाॅ. आर. पी. श्रीवास्तव एवं डाॅ. एस. बी.चौधरी ने बताया कि आयोडीन सूक्ष्म पोषक तत्व हैं, जो कि मानव वृद्धि एवं विकास के लिये आवश्यक हैं। आयोडीन बढ़ते शिशु के दिमाग के विकास और थायराइड प्रक्रिया के लिये अनिवार्य 01 माइक्रो पोषक तत्व हैं, आयोडीन हमारे शरीर के तापमान को भी विनिमित करता हैं। आयोडीन की कमी से मुख्य रूप से ढेंगा रोग होता हैं। जिला आई.सी.सलाहकार मोहम्मद साजिद खान ने बताया कि आयोडीन विकास में सहायक हैं। आयोडीन के बिना सब सूना हैं, मानव शरीर में आयोडीन युक्त नमक खाने से प्रतिपूर्ति होती हैं। इसके लिये जरूरी है कि नमक को खुले में नहीं रखना चाहिए इससे आयोडीन की मात्रा कम हो जाती हैं। भोजन में हमेशा आयोडाईज ही नमक ही इस्तेमाल करना चाहिए । भोजन बनाते समय नमक अन्त में डालना चाहिए। कार्यशाला में जिला क्षय अधिकारी डाॅ.आर.पी.सोनी, खण्ड चिकित्सा अधिकारीगण डाॅ.के.एल.दीवान, डाॅ.एस.के.सिंह समस्त बी.पी.एम., बी.सी.एम., बी.ई.ई. एवं सुपरवाईजर उपस्थित थे। इसके पूर्व ए.एन.एम.टी.सी. की छात्राओं को आयोडीन की महत्ता बताई गई।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com