-->

Breaking News

‘‘मिशन इन्द्रधनुष’’ अभियान 02 दिसम्बर से प्रारंभ जिला टास्कफोर्स की बैठक में दिये लक्ष्य पूरा करने के निर्देश

    

‘‘मिशन इन्द्रधनुष’’ अभियान 02 दिसम्बर से प्रारंभ

जिला टास्कफोर्स की बैठक में दिये लक्ष्य पूरा करने के निर्देश

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979  

 अनूपपुर जिले में 02 वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण करने हेतु 02 दिसम्बर से 12 दिसम्बर 2019 तक मिशन इन्द्रधनुष अभियान (2.0)के प्रथम चरण का आयोजन किया जाना हैं। इस दौरान बच्चों एवं माताओं का सम्पूर्ण टीकाकरण किया जाना है। कलेक्ट्रर सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह की अध्यक्षता एवं बी0डी0सिंह अपर कलेक्टर की उपस्थिति में राष्ट्रीय मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण 2.0 अभियान के तहत अन्र्तविभागीय अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित हुईं। बैठक में मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान की सूक्ष्म कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा कर जरूरी दिशा निर्देश उपस्थित अधिकारियों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा दिये गये। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी0डी0सोनवानी, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ0एस0बी0चैधरी, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी सहित महिला बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग तथा अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। जिला टास्कफोर्स बैठक में अभियान की शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिये सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये गये। राष्ट्रीय मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण 2.0 अभियान का प्रथम चरण 2 दिसम्बर से 12 दिसम्बर 2019, द्वितीय चरण 06 जनवरी से 16 जनवरी 2020, तृतीय चरण 03 से 13 फरवरी 2020 तथा चतुर्थ चरण 02 मार्च से 12 मार्च 2020 तक संचालित किया जायेगा। 


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com