1लाख रुपए देकर सेवानिवृत्त कर्मचारी से रसूखदारो ने वसूले 12लाख सूदखोरों में भाजपा नेता तथा जिला बदर का अपराधि भी सामिल
1लाख रुपए देकर सेवानिवृत्त कर्मचारी से रसूखदारो ने वसूले 12लाख
सूदखोरों में भाजपा नेता तथा जिला बदर का अपराधि भी सामिल
कोतमा-
सूदखोरी जैसा मुनाफा शायद ही किसी धंधे पर होता होगा जहां एक लाख की लागत
में महज चंद महीनों में 12 लाख की राशि वसूली जाती है कोतमा सहित आसपास के
क्षेत्रों में इन दिनों सूद खोरी सबसे बड़े धंधे के रुप में उभर कर सामने
आया है। इस सूद खोरी के व्यवसाय में दबंग सहित कई सफेदपोश व्यवसायी भी
शामिल है। इन सूदखोरों को जहां बैंककर्मियों की मदद मिलती है। वहीं पुलिस
का संरक्षण भी इन्हें प्राप्त है। जमुना कॉलरी बैंक व कोतमा कालरी भारतीय
स्टेट बैंक पर बैंक दलालों व सूदखोरों का बैंक खुलते ही जमावड़ा देखा जा
सकता है मधुमक्खी की तरह चिपक कर कालरी श्रमिकों को चूस रहे हैं मकड़ी की
जाल की तरह बैंक दलालों व सूदखोरों का जाल भालूमाडा़, जमुना, गोविंदा,
लहसुई कैंप और ग्रामीण अंचलों में फैला हुआ है।
इस तरह हड़प लिए सेवानिवृत्त कर्मचारी से पैसे
जिला
अंतर्गत कोतमा तहसील में इन दिनों शुद्ध खोरी का दर्जनों मामले जांच के
नाम पर कई फाइलें धूल खा रहे हैं वही नया मामला भालूमाडा थाना अंतर्गत
लतार निवासी डोमारी कोल पिता वरनू कोल उम्र 62वर्ष सेवानिवृत्त कालरी
कर्मचारी के खाते से पैसे निकाल कर धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में
आया है | पीडित डोमारी कोल ने भालूमाडा़ थाने पर दिनांक 23.10.2019 को
शिकायत करते हुए बताया कि पिंटू सिंह निवासी जमुना कालरी से ब्याज पर 1 लाख
रुपए उधार लिए गए थे पैसा उधार लेते समय पिंटू सिंह निवासी जमुना द्वारा
द्वारा ब्लैंक चेक शिकायतकर्ता के हस्ताक्षर करा कर अमानत के तौर पर दिए गए
थे | शिकायतकर्ता ने बताया कि पिंटू से उधर में लिए गए पैसे महीने में
ब्याज के रूप में ₹7000 प्रति माह 3 वर्षों तक दिया गया जिसके बाद काली
कर्मचारी सेवानिवृत्त होकर ₹180000 रुपए ब्याज सहित वापस कैश के रूप में
पिंटू सिंह को दिए गए, इसके उपरांत पीड़ित ने अपना दिया हुआ चेक वापस
बार-बार मांगता फिरता रहा आजकल चेक नहीं दिया ।पीड़ित डोमारी कोल ने बताया
दिनांक 10.10.2019 को जब अपने खाते नंबर 10990854857 से घरेलू खर्च के लिए
50 हजार रुपए निकालने गया और पैसे निकालने के उपरांत अपना खाता एंट्री
कराया गया तब उसे पता चला उसके खाते से 6 लाख 50 हजार रुपए अजय कुमार सिंह
पिता ताराचंद निवासी जमुना कालरी द्वारा दिनांक 21.8.2019 को धोखाधड़ी ठगी
कर शिकायतकर्ता के खाते से बिना जानकारी के पैसे निकाल लिए गए। इस तरह अगर
देखा जाए तो कुल मिलाकर लगभग 12 लाख रुपए की ठगी सेवानिवृत्त कर्मचारी से
कर ली गई है
पीड़ित के पैसे निकालने में कई नटवरलाल लिप्त-
खाते
से 6 लाख 50 हजार निकालने देखकर पीडित आश्चर्यचकित रह गया ,पता लगाने के
उपरांत शिकायतकर्ता डोमारी कोल द्वारा जब अजय सिंह से पैसे वापस करने के
लिए बातचीत गई तो स अजय सिंह द्वारा बताया गया पिंटू सिंह एवं संतोष मलिक
निवासी जमुना द्वारा पीडित का चेक पैसे निकालने के लिए दिया गया था अपना
पैसा वापस बार-बार मँगता फिरता रहा है किंतु पैसा वापस नहीं किया गया,
कहीं से किसी प्रकार की मदद ना मिलने पर सेवानिवृत्त कालरी कर्मचारी डोमारी
कोल ने दिनांक 32.10.2019 को भालूमाडा़ थाने जा कर आपबीती पीड़ा सुनाई और
लिखीत शिकायत दर्ज कराई किंतु स्थानीय पुलिस द्वारा अब तक पीडित के खाते से
षड्यंत्र पूर्वक धोखाधड़ी कर पैसे निकलवाने और निकालने वाले व्यक्तियों
पिंटू सिंह, सन्तोष मलिक और अजय सिंह पिता ताराचंद यादव निवासी जमुना ऊंची
पहुंच के आगे अब तक थाने पर कोई कार्रवाई ना हो सकी , पैसे की धोखाधड़ी
करने वाले के विरुद्ध कोई कार्यवाही न होने पर डोमारी कोल पहुंचा पुलिस
अधीक्षक अनूपपुर के पास न्याय पाने की लगाई गुहार। पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित
को जांच कर मामले में लिप्त पाए जाने पर उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध
कार्यवाही करने का दिया भरोसा।
मैं तेरा नौकर नहीं , नहीं होगा मामला दर्ज
शिकायतकर्ता
डोमरी कोल ने बताया कि 2 दिन पहले भालूमाडा थाना प्रभारी ने जांच के लिये
थाने में बुलाकर मुझे डांट डपट कर शिकायत दर्ज न करने को कहा साथ ही अभद्र
भाषा में बात करते हुए थाना प्रभारी ने कहा की मैं तुम्हारा नौकर नहीं हूं
ऐसा कोई मामला नहीं बनता है आप जाओ हम जांच करेंगे कहकर मुझे वापस लौटा
दिया तथा मेरे पत्र की कॉपी रख ली गई तब से अब तक आरोपियों पर कोई
कार्यवाही थाना भालूमाडा द्वारा नहीं की गई है
नहीं हुई कार्यवाही तो परिवार सहित करूंगी आत्महत्या
धोखाधड़ी
के मामले में जब परिवार के सदस्य डुमरी कोल की पत्नी बेलपत बाई से बात की
तो बेलपत बाइ ने कहा कि मेरे पति के साथ जो धोखाधड़ी हुई है अगर उस पर
प्रशासन कार्यवाही नहीं करती है तो मैं अपने पति और पूरे परिवार के साथ
थाना के सामने आत्मदाह कर लूंगी जिसकी सारी जवाबदारी थाना प्रभारी की होगी |
थाने से गायब हुई जिला बदर अपराधी की फोटो
बताया
जाता है कि भालूमाडा थाने में सूदखोरी शिकायत जिन आरोपियों के नाम से हुई
है पर तीनों आरोपी भाजपा के कार्यकर्ता बताए जाते हैं जिसमें से भालूमाडा
थाना में लगी चुनिंदा अपराधियों के साथ उक्त मामले के एक आरोपी की फोटो
भी लगी हुई थी जोकि जिलाबदर अपराधी बताया जाता था जिसकी फोटो भालूमाडा
थाने के बोर्ड से अचानक गायब हो जाती हैं और 2 दिन में लगातार दो मामले
उक्त अपराधी के ऊपर दर्ज हो जाते हैं ऐसे में लगता है कि भालूमाडा थाना
प्रभारी तथा अन्य पुलिसकर्मियों की सांठगांठ से सूदखोरी तथा अन्य अपराध
भालूमाडा थाना अंतर्गत पनप रहे हैं
इनका कहना है
संबंधित मामले की जांच चल रही है उससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकता
एस एन प्रसाद
एस डी ओ पी कोतमा
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com