मनमानी बिजली बिल से आम जनता परेशान कोतमा विधायक ने विद्युत विभाग कोतमा द्वारा बिजली बिल मनमानी बढ़ोतरी बिल को लेकर दिया धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी , ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र , विधायक अपने पार्टी की सरकार होते हुए अधिकारियों से परेशान।
मनमानी बिजली बिल से आम जनता परेशान
कोतमा विधायक ने विद्युत विभाग कोतमा द्वारा बिजली बिल मनमानी बढ़ोतरी बिल को लेकर दिया धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी , ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र , विधायक अपने पार्टी की सरकार होते हुए अधिकारियों से परेशान।
कोतमा-
प्रदेश में सरकार बदल गई लेकिन अधिकारियों का पुराना सवैया आज भी चलता हुआ
नजर आ रहा है विद्युत विभाग कोतमा की लापरवाही के कारण संपूर्ण कोतमा
विधानसभा क्षेत्र में बिजली कनेक्शन धारियों मनमानी मनचाहे राशि का बिल
बांटा जा रहा है जिससे नगर पालिका क्षेत्र एवं ग्रामीण अंचलों में आम जनता
परेशान है लाखों लाखों रुपए का बिल ग्रामीण अंचलों
में बिल बांटे जा रहे हैं विद्युत विभाग की मनमानी बिल भुगतान न करने पर
आनन फानन पर पहले तो कोर्ट से कनेक्शन धारियों को नोटिस जारी कराई जा रही
है जब गरीब आम जनता मनमानी बिल देने से इनकार किया जाता है तो रात को
अचानक बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी पहुंचकर लोगों के घरों के विद्युत
सप्लाई कनेक्शन काट दिए जाते , आम जनता बिजली का बिल सुधर कर सही बिल
देने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा
रहे हैं लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी अपने फरमान के आगे गरीबों की एक
नहीं सुन रहे हैं ग्रामीण चलो ने यहां तक बताया कि विद्युत विभाग के
अधिकारी कर्मचारी यह तक धमकी देते हैं यदि मनमानी बिजली बिल भुगतान की राशि
जमा नहीं की गई तो बिजली कनेक्शन काटकर थाने पर बिजली चोरी व बिजली बिल
पैसा जमा का मामला दर्ज करा दिया जाएगा जिससे आम जनता गरीबों के चेहरे
डर साफ साफ नजर आ रहा है ऐसा नहीं है कि आम जनता बिजली भुगतान बिल की राशि
का पैसा जमा नहीं करना चाहती जब किसी व्यक्ति का प्रतिमाह लगभग ₹500 से
₹1000 बिजली बिल आता था उन्हें नई सरकार आने के उपरांत कुछ महीनों में ही
बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा मनचाहा बिल एक लाख से 50 हजार तक उन
व्यक्तियों को बिल बांटे गए ऐसे में गरीबों को कुछ भी नजर नहीं आ रहा है
कि आखिर क्या करें और किसके पास अपना दुखड़ा समस्याओं को सुनाएं ।कोतमा
निवासी सुनीता रावलकर द्वारा बताया गया कि किराए के मकान पर आज मैं रह रही
हूं उस पर मीटर नंबर 564539384355 पर 55 हजार रुपए का आवश्यक रूप से बिल
थमा दिया गया जबकि मेरे द्वारा प्रतिमाह पहले ही बिजली भुगतान जमा किया
जाता रहा और यहां तक कि वर्तमान में मेरे द्वारा वार्ड क्रमांक 10 पर नया
मकान बनाया गया जिसमें मात्र विद्युत विभाग द्वारा विद्युत कनेक्शन लगाकर
मीटर लगाया और उक्त मीटर से मेरे घर पर किसी प्रकार की बिजली सप्लाई नहीं
की जाती है मात्र मीटर लगाया गया था इस पर 30 यूनिट का बिजली खपत बताई जा
रही है किंतु 6 हजार 2 सौ रुपए अनावश्यक रूप से भिन्न उनके मोबाइल पर मैसेज
भेजा जा रहा है ऐसे ही प्रतिमान मनमानी बिल विद्युत विभाग द्वारा भेजे जा
रहे हैं यदि शिकायत करने और बिजली बिल सुधार करने के लिए विद्युत विभाग के
अधिकारियों और कर्मचारियों को बोला जाता है तो उल्टा ही बिजली काटने की
धमकी और नोटिस देने की बात कही जाती है और विगत 2 दिनों से बिजली कनेक्शन
काट दी गई है और अंधेरे पर ही रहने पर मजबूर महिला।
कोतमा
विधानसभा में बिजली बिल बढ़ोतरी मनमानी बांटे जाने पर कोतमा विधायक सुनील
सराफ के कार्यालय में जाकर विधानसभा क्षेत्र की आम जनता ने पूरे मामले से
अवगत कराया और विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही के कारण
आज संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में मनमानी बिल बांटे जा रहे हैं और बिजली बिल
जमा न करने पर बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा थाने पर मामले दर्ज कराने
और कोर्ट से नोटिस देने की धमकी दिए जाने को लेकर कोतमा विधायक सुनील सरफ
अपना दुखड़ा रोया पूरे मामले से अवगत कराया गया , कोतमा विधायक ने आम जनता
को भरोसा देते हुए कहा किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से मनमानी बिजली
भुगतान जमा करने की जरूरत नहीं जिन व्यक्तियों का गलत बिजली बिल विद्युत
विभाग द्वारा बांटा गया है वह व्यक्ति अभी बिल भुगतान राशि जमा न करें, जब
तक विद्युत विभाग द्वारा उन बिलों का संशोधन कर सही बिल अब तक न पहुंचे आप
सब का दुख व पीड़ा समझ सकता हूं समझ सकता हूं हम आपके साथ हैं और हमारी
सरकार हमारे मुख्यमंत्री भी आपके साथ है किसी के साथ अन्याय नहीं होने
देंगे।
कोतमा विधायक ने ऊर्जा मंत्री मंत्री को लिखा पत्र -
कोतमा
विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुनील सराफ ने मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री
प्रियव्रत सिंह मध्यप्रदेश शासन को पत्र लिखकर कोतमा विद्युत विभाग द्वारा
मनमानी बिजली बिल भुगतान के संदर्भ में अवगत कराया है विद्युत विभाग के
अधिकारी कर्मचारियों द्वारा नियम मापदंडों को दरकिनार करते हुए गलत बिल
बांटने को लेकर कोतमा विधायक ने महाप्रबंधक मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र
विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड शक्ति भवन जबलपुर, अधीक्षण यंत्री मध्य प्रदेश
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड अनूपपुर को भी दिया है पत्र
लिख कर पूरे मामले से अवगत कराया गया और तत्काल बांटे गए गलत बिजली बिल
सुधार किए जाने के निर्देश भी दिए गए। रीडिंग बिल अधिक बांटे गए सुधार कर
सही बिल बिल बांटे जाए जिससे आम जनता अपना विद्युत कनेक्शन का बिल समय पर
जमा कर सके ।
सरकार की नल जल के भी काटे कनेक्शन -
विधायक
ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर यह भी बताया विद्युत विभाग को मेरे द्वारा
जनता की समस्या का निराकरण कराए जाने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है
किंतु इनके द्वारा कोई भी सार्थक पहल नहीं की गई यहां तक कि इस बार ग्राम
पंचायतों को निशाना बनाकर नल जल योजना के कनेक्शन काटे गए एवं ग्रामीणों को
पेयजल से भी वंचित कराया गया जिससे ग्रामीण अंचलों में पानी के लिए
परेशानी हो रही है ।
विद्युत
विभाग कर्मचारियों द्वारा रीडिंग के आधार पर बिल बांटे गए हैं कई महीनों
से बिजली का बिल जमा नहीं किया गया है इसीलिए लोगों के बिल बढ़कर आ रहे
हैं
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com