-->

Breaking News

श्री पद्धति से वरणु ने 2.5 गुना से भी ज्यादा प्राप्त किया धान का उत्पादन 1 हेक्टेयर से 80 क्विंटल धान हुई उत्पादित


श्री पद्धति से वरणु ने 2.5 गुना से भी ज्यादा प्राप्त किया धान का उत्पादन

1 हेक्टेयर से 80 क्विंटल धान हुई उत्पादित

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

कृषि से आय बढ़ाने हेतु शासन द्वारा 2 दिशाओं में प्रयास किए जा रहे हैं। प्रथम है उत्पादन हेतु लागत को कम करना एवं उत्पादकता को बढ़ाना। दोनो ही दिशाओं में एकीकृत प्रयास कृषि के व्यवसाय से लाभ प्राप्त करने हेतु अहम है। लागत कम करने हेतु आवश्यक है सभी संसाधनों का वैज्ञानिक रूप से एवं उचित मात्रा में प्रयोग किया जाय। उत्पादकता बढ़ाने के लिए आवश्यक है कि उन्नत किस्म के बीजों का प्रयोग किया जाय, सही तरीके से रोपण किया जाय एवं सही समय में उचित पोषक तत्वों का प्रयोग किया जाय। उक्त सभी विषयों को ध्यान में रख कर अगर कृषि की जाय तो निःसंदेह कृषि एक प्रगतिशील व्यवसाय है जो किसी भी उद्यम से मुकाबला करने में सक्षम है। ऐसा ही प्रयास जैतहरी जनपद के ग्राम जमुड़ी के निवासी वरणु कोल ने किया। इस प्रयास में आपको कृषि विभाग का पूर्णरूपेण सहयोग प्राप्त हुआ। उप संचालक कृषि एनडी गुप्ता, क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारी एस पी मिश्रा समेत कृषि विभाग के मैदानी अमले वरणु की सफलता की राह में कदम कदम पर सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करते रहे।वरणु के परिवार ने 10 एकड़ के खेत में धान की खेती श्री पद्धति से की। इस पद्धति हेतु तकनीकि मार्गदर्शन, अन्नपूर्णा योजना द्वारा उन्नत बीज तथा नर्सरी की स्थापना हेतु कृषि विभाग द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। इस प्रयास को साथ मिला वरणु के पूरे परिवार की मेहनत का और प्रति हेक्टेयर लगभग 80 क्विंटल धान का उत्पादन प्राप्त हुआ। साधारणतया परम्परागत पद्धति से धान की कृषि करने पर प्रति हेक्टेयर 30-32 क्विंटल धान का ही उत्पादन हो पाता है। श्री पद्धति के माध्यम से उत्पादन में 2 से 2.5 गुना तक उत्पादन बढ़ाया जा सकता है। वरणु एवं उनके पूरे परिवार ने कृषि विभाग एवं मध्यप्रदेश शासन के सहयोग एवं मार्गदर्शन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com