-->

Breaking News

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत नाट्य रूपांतरण के माध्यम से पैरामाउंट की छात्राओं ने दिया अभिनव संदेश महिला जनप्रतिनिधियों को किया गया सम्मानित

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत नाट्य रूपांतरण के माध्यम से पैरामाउंट की छात्राओं ने दिया अभिनव संदेश

महिला जनप्रतिनिधियों को किया गया सम्मानित

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

महिला एवं पुरुष जीवन की गाड़ी के दो सशक्त पहिए हैं। ये दोनो ही जीवन के वह आवश्यक पहलू हैं जिनके बेहतर सामंजस्य एवं सहभागिता के बगैर समृद्ध एवं खुशहाल जीवन की कल्पना असम्भव है। विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह ने कहा बेटियों पर भी उतना ध्यान दें जितना बेटों पर ध्यान देते हैं, फिर देखें बेटियाँ कैसे आपका आपके परिवार का नाम रोशन करती हैं। हमारा यह परिवेश ऐसी अनेको प्रेरणादायक कहानियों से भरा है जहां महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। खूँटाटोला में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत आयोजित विशेष कार्यक्रम में शासकीय एवं आशासकीय स्कूल की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से नारी शक्ति के महत्व को बता सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया गया। पैरामाउंट विद्यालय जैतहरी की बालिकाओं द्वारा नाट्यरूपांतरण के माध्यम से उपस्थित जन समुदाय को बेटियों के संरक्षण एवं उनके विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया गया। इस दौरान शासकीय स्कूल की छात्राओं द्वारा समूह में एवं नन्ही बालिका द्वारा एकल रूप से मनोरम जनजातीय नृत्य करमा का प्रस्तुतिकरण किया गया।

बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अभिभावक सतत रूप से बच्चों के सम्पर्क में रहें - कलेक्टर

पुलिस अधीक्षक ने कहा किसी भी प्रकार की समस्या में निःसंकोच करें सम्पर्क, होगी त्वरित कार्यवाही
इस दौरान कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने उपस्थित जनो से आह्वान किया कि बच्चों से नियमित रूप से संवाद करें बचपन में इन नौनिहालों की अज्ञानता का कतिपय लोगों द्वारा गलत लाभ लिया जा सकता है। इसलिए हर अभिभावक से अपेक्षित है कि वह अपने बच्चों लड़का हो या लड़की अवश्य दैनिक रूप से उनकी गतिविधियों के सम्बंध में चर्चा करें। इस दौरान आपने समस्या में ग्रसित होने पर तुरंत निदान हेतु आवश्यक सम्पर्कों की जानकारी दी। आपने बताया महिला संबंधी समस्या या अपराध पर महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090, बच्चों से सम्बंधी समस्या एवं अपराध पर चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, शासकीय योजनाओं से लाभ अथवा कोई अन्य प्रशासकीय समस्या पर सीएम हेल्पलाइन 181, महिलाओं के गर्भवती होने पर ऐंबुलेंस सुविधा हेतु 108, पशुओं के उपचार हेतु संजीवनी हेल्पलाइन 1962 अन्य कोई आपराधिक समस्या पर डायल 100 का उपयोग कर आमजन प्रशासन तक अपनी समस्याएँ पहुँचा सकते हैं। आपने कहा उक्त शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित निदान हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं तथा नियमित रूप से की गयी कार्यवाही की समीक्षा भी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने कहा पुलिस आमजनो की सुरक्षा एवं निर्भीक वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्राप्त समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी आमजन निर्भीक एवं स्वतंत्र होकर पुलिस के समक्ष अपनी समस्यायें रखें। कार्यक्रम के दौरान महिला जनप्रतिनिधियों सदस्य जनपद पंचायत जैतहरी चंदा प्रधान एवं पार्वती राठौर को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com