-->

Breaking News

योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुचाने हेतु मैदानी अमले को करें सक्रिय - विधायक अनूपपुर आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में प्राप्त हुए 250 आवेदन 15 दिन के अंदर होगा निराकरण - कलेक्टर

योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुचाने हेतु मैदानी अमले को करें सक्रिय - विधायक अनूपपुर

आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में प्राप्त हुए 250 आवेदन

15 दिन के अंदर होगा निराकरण - कलेक्टर

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

शासन द्वारा आमजनो के हितों को ध्यान में रखते हुए तत्परता से कार्य किए जा रहे हैं। योजनाओ के निर्माण एवं क्रियान्वयन में स्थानीय बातों को मद्देनजर रखते हुए प्रावधान रखे गए हैं। इन योजनाओं से समस्त पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु आवश्यक है कि सम्बंधित विभाग अपने मैदानी अमलों के माध्यम से योजनाओं एवं पात्रता सम्बंधी जानकारी आमजनो को प्रदान करें। पात्र जनो को आवेदन हेतु सहयोग करें। विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह जैतहरी जनपद के ग्राम खूँटाटोला में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर आपकी सरकार आपके द्वार में उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित कर रहे थे। विधायक ने इस दौरान उपस्थित जनो को बताया कि ग्रामीण आदिवासी भाइयों हेतु ट्यूबवेल अथवा कुएँ में मोटर हेतु विद्युत तार के लिए पैसे नहीं लगेंगे। यह सुविधा उन्हें निःशुल्क आदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा दी जाएगी। इसके साथ ही आपने बताया कि देव स्थानो की बाउंड्री एवं शेड हेतु कमलनाथ सरकार द्वारा 40 करोड़ रुपए का आवंटन जनजातीय विभाग को किया गया है। इच्छुक जन एवं ग्राम पंचायत इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। इस दौरान आपके द्वारा विभिन्न योजनाओ एवं जनहितकारी कार्यों के सम्बंध में आम जनो को अवगत कराया गया। आपने कहा आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में प्राप्त हर शिकायत की निगरानी की जा रही है एवं पात्रतानुसार हितलाभ उपलब्ध कराए जा रहे हैं। विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे आवेदक को की गयी कार्यवाही से अवगत कराएँ, इसके साथ ही आमजन सम्बंधित अनुविभागीय कार्यालय से भी शिविर में दिए गए आवेदन पर की गयी कार्यवाही की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अवगत कराया कि शिविर लगने से पहले से क्षेत्र में विभागीय अधिकारियों को भ्रमण कर आवेदन प्राप्त कर समस्यायों के निराकरण के निर्देश दिए गए थे जिन पर कार्यवाही कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है ऐसे समस्त प्रकरण जिन पर आज कार्यवाही नही हो पायी है उन्हें 15 दिवस के अंदर निराकृत कर आवेदक को अवगत कराया जाएगा।

हितलाभों का किया गया वितरण

शिविर के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना, कृषि विभाग द्वारा परम्परागत कृषि योजना अंतर्गत उपकरणो का निःशुल्क प्रदाय, उद्यानिकी विभाग द्वारा टमाटर के बीजों का निःशुल्क वितरण राजस्व विभाग द्वारा ऋण पुस्तिका का वितरण एवं नया सवेरा योजना अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि का प्रदाय किया गया। इस दौरान पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, आजीविका, राजस्व विभाग, उद्यानिकी, मत्स्यपालन विभाग समेत 14 विभागों ने स्टॉल लगाकर आमजनो को योजनाओं की जानकारी दी एवं इच्छुक जनो से आवेदन प्राप्त किए। शिविर में पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा, समाजसेवी जय प्रकाश अग्रवाल, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारियों समेत ग्राम पंचायत जरियारी, कल्याणपुर, कुकरगोड़ा, बीड़, छातापटपर, चोलना ग्राम पंचायत अंतर्गत 22 ग्रामों के आमजन उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com