-->

Breaking News

उद्यानिकी के सहयोग ने दयाराम को दिया नियमित आय का साधन

उद्यानिकी के सहयोग ने दयाराम को दिया नियमित आय का साधन

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

कृषक की आजीविका अनिश्चितता से भरी होती है मौसम के बदलते रंग के साथ चेहरे की रंगत भी बदल जाती है। इन समस्याओं से निजात पाने का तरीका है परम्परागत कृषि के साथ साथ नियमित आय के साधन उपलब्ध हो जाएँ। इसी दिशा में जिले का उद्यानिकी विभाग सतत रूप से कार्य कर रहा है। सहायक संचालक उद्यानिकी वीडी नायर का कहना है कि उद्यानिकी हेतु अधिक भूमि की आवश्यकता नही है सीमित भूमि एवं बेहतर प्रबंधन से लाखों की नियमित आमदनी कृषक भाई प्राप्त कर सकते हैं। शासन की सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना के ग्राम चोड़ी के निवासी दयाराम की खुशियों की कहानी उद्यानिकी विभाग के प्रयासों की सफलता का जीवंत उदाहरण है। दयाराम द्वारा 1.50 एकड़ रकबे में टमाटर बैगन एवं गोभी लगायी गयी है साथ ही 0.5 एकड़ में करेला एवं लौकी आधुनिक तकनीकी के आधार पर लगायी गयी है। पौधों को लगाने में निश्चित अंतराल एवं क्रम का ध्यान रखा गया है पौधों की सिंचाई ड्रिप पद्धति से एवं मल्चिंग के माध्यम से खरपतवार को भी नियंत्रित किया है। व्यवस्थित रूप से पौधारोपण से निराई गोडाई की समस्या से निजात मिलने के साथ सिंचाई एवं पोषक तत्व का सही तरीकेे से उपयोग हुआ है। कृषक दयाराम कहते हैं इस तरीके से पौधे लगाने से हर पौधा स्वस्थ रहता है एवं उत्पादन भी अच्छा होता है। दयाराम का कहना है कि उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा योजनांतर्गत लाभ प्रदान करने के साथ सतत रूप से मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान किया गया जिससे उनका उत्साह वर्धन होता रहा और वे मेहनत में लगे रहे आज वे सब्जी उत्पादन के माध्यम से अच्छी एवं नियमित कमाई कर रहे हैं।


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com