-->

Breaking News

आईजीएनटीयू में सुर और ताल के साथ सजी कव्वाली की महफिल चैथी अंतर विश्वविद्यालयी प्रतिस्पद्र्धा में देशभर की सात टीमों में हुई कड़ी प्रतियोगिता

आईजीएनटीयू में सुर और ताल के साथ सजी कव्वाली की महफिल

चैथी अंतर विश्वविद्यालयी प्रतिस्पद्र्धा में देशभर की सात टीमों में हुई कड़ी प्रतियोगिता

अमरकटंक / अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा -8770089979


सुर और ताल के साथ बुधवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में सात विश्वविद्यालयों की टीमों ने चैथी अंतर विश्वविद्यालयी कव्वाली प्रतिस्पद्र्धा में एक-दूसरे को पछाड़ने की भरपूर कोशिश की। इस अवसर पर छात्रों ने स्वयं की सुरमयी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। प्रत्येक प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट से विश्वविद्यालय का ऑडियोरियम गूंजता रहा। एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटिज और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर चैथी अंतर विश्वविद्यालयी कव्वाली प्रतिस्पद्र्धा का आयोजन किया गया। इसमें मुंबई विश्वविद्यालय, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (पंजाब), स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी, नांदेड़, शिवाजी यूनिवर्सिटी, कोल्हापुर, संत गाड़गे बाबा अमरावती यूनिवर्सिटी, अमरावती, डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर और महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक की टीमें शामिल थी। 

प्रत्येक टीम कव्वाली के सुर-ताल के साथ उसी के अनुरूप पोशाक पहनकर इबादत में एक के बाद एक प्रस्तुतियां देती रही। इस दौरान विश्वविद्यालय के छात्रों ने लगातार उनका उत्सावर्द्धन किया। प्रमुख संगीतकार और कव्वाली गायक मुज्तबा अजीज नाजा और नियाजी उस्ताद शखावत हुसैन खान निशत ने सभी सात टीमों को उनकी प्रस्तुति और तल्फ्फुज (उच्चारण) के आधार पर आंका। इस अवसर पर एआईयू की ओर से प्रो. अरूण पाटिल उपस्थित थे। इससे पूर्व संयोजक प्रो. रविंद्रनाथ मनुकोंडा ने सभी टीमों का स्वागत किया। कुलपति प्रो. टी.वी. कटटीमनी ने सभी टीमों का उत्सावर्द्धन करते हुए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को छात्रों के संपूर्ण विकास के लिए आवश्यक बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संतोष सोनकर और अभिलाषा एलिस तिर्के ने किया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com