विधायक बिसाहूलाल सिंह को बदनाम करने की साजिस रच रहे पूर्व विधायक रौतेल –
जयप्रकाश अग्रवाल
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षजयप्रकाश
अग्रवाल ब्लॉक अध्यक्ष करतार सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष अग्रवालजिला
महामंत्री भगवती प्रसाद शुक्ला जिला विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष चंद्रकांतपटेल
अधिवक्ता सुधा शर्मा आदि कांग्रेस पदाधिकारियों ने अनूपपुर से भाजपाके
पूर्व विधायक रामलाल रौतेल द्वारा वर्तमान अनूपपुर विधायक एवं पूर्वमंत्री
बिसाहू लाल सिंह के विरुद्ध विगत दिनों भोपाल में प्रेस वार्ता करएवं
महामहिम राज्यपाल महोदय से मिलकर अनूपपुर निवासी भिखमतिया बाई केभूमि
हड़पने संबंधी बयान को झूठा वे बुनियादी एवं झूठी राजनीतिकप्रतिद्वंदिता
से प्रेरित बताया है विदित हो कि विगत दिनों भोपाल मेंरामलाल
रौतेल द्वारा भिखमतिया बाई एवं उसके लड़के
को लेकर जो पत्रकारवार्ता में श्री बिसाहू लाल सिंह जी के विरुद्ध आरोप
लगाए गए हैं उनकेद्वारा भिखमतिया बाई की डेढ़ एकड़
जमीन हड़प ली गई है जबकि वास्तविक यह हैकि वर्ष 2007 में
जब रामलाल रौतेल स्वयं अनूपपुर विधायक थे तब भिखमतिया बाई अपने पुत्र संतोष कोल के साथ रुपए की आवश्यकता बताते हुए जमीन खसरा
नंबर 1080 / 1 क / 1जुज रकबा 0.450 हे.खसरा
नंबर 1072 /1जुज रकवा 0.160 हेक्टेयर
कुल किता 2 रकवा 0.610 हे. भूमिरुपए 2,40,000 रुपए में विक्रय करने
का सौदा कर उप पंजीयक अनूपपुर केसमक्ष
दोनों व्यक्ति उपस्थित होकर भूमि का पंजीयन रजिस्ट्री स्वीकृत विलेक केमाध्यम
से रूपए प्राप्त करने के बाद संपादित कराया था भूमि विक्रय के वक्त भूमिमें
लगभग 15 से 20फीट
का गड्ढा था जिस कारण से उसे कोई ले नहीं रहा थातब
बिसाहू लाल सिंह ने भिखमतिया बाई की
जरूरतों को देखते हुए अनुपयोगीजमीन को क्रय कर लिया था बाद में उक्त भूमि में लगभग
1500 से 2000 ट्रक मिटटी डलवाकर
समतल किया गया स्वंय भिखमतिया बाई व उसके
पुत्र संतोष ने भूमि पर खड़े होकर बाउंड्री वाल कानिर्माण
कराया था यदि श्री बिसाहूलाल सिंह जी के द्वारा भिखमतिया बाई से किसी गलत तरीके से या दबावदेकर
जमीन ली होती तो वह 2007 से 2019 तक लगभग 12 वर्षों
में कहीं ना कहीं कोई शिकायत शिकवा करती रामलाल रौतेल जो स्वतः 2003 से 2008 तक व
2013 से 2018 तकविधायक थे साथ ही इन 15
वर्षों में भाजपा की प्रदेश में सरकार थी तबउनसे
कभी भी भिखमतिया बाई ने कोई शिकायत नहीं
की और ना ही रौतेल द्वारा कोईआरोप या भिखमतिया बाई के पक्ष में कोई शिकायत की गई बिगत 2018 के चुनाव
मेंरामलाल रौतेल श्री बिसाहू लाल सिंह से बुरी तरह पराजित हुए चूँकि रौतेल नेअपने कार्यकाल में अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र
के विकास के लिए कोई कार्य नहींकर
पाए जिससे जनता उन्हें नकार दिया और बिसाहूलाल
सिंह को अपना विधायक बनायाश्री बिसाहूलाल सिंह ने जीतने के बाद लगभग 10 महीने
के भीतर अनूपपुरविधानसभा क्षेत्र के अंदर कई विकास
कार्य को किया जिसमें अमरकंटक तिराहा से
कॉलेजतक बंद सड़क निर्माण कार्य के लिए 7 करोड खनिज प्रतिष्ठान मद से देकर चालू
कराया रेलवे ओवरब्रिज हेतु भूमि का
अधिग्रहण कराकर उसका मुआवजा
7.63करोड रुपए दिलवाए साथ ही अनूपपुर में चार विद्युत सब स्टेशनो हेतु 40 करोड़ विधानसभा की
विभिन्न सड़कों हेतु कई करोड़ों रुपए स्वीकृत कराएक्षेत्र
की जैतहरी पसान अनूपपुर नगरपालिका के अनेक कार्यों हेतु कई करोड स्वीकृत कराये इस
प्रकार लगभग के 10 माह के कार्यकाल में 100 करोड से अधिक का काम स्वीकृत करा चुके
हैं इसके अतिरिक्त अनूपपुर में केंद्रीयविद्यालय जिला अस्पताल हेतु भूमि का चयन 4 हायर
सेकेंडरी स्कूल भवन हेतुराशि स्वीकृत कराई गई इसके साथ ही चचाई में 660 मेगावाट
पावर हाउस कीस्वीकृति क्षेत्र के कई सिचाई बांधो के लिए राशि स्वीकृत कराने से क्षेत्र
में बिसाहूलाल सिंह जी की लोकप्रियता चरम पर होने से रामलाल रौतेल बौखलाहट में
द्वेष भावनारखते हैं जिससे इस तरह अनर्गल आरोप लगा रहे हैं विदित हो कि श्री बिसाहू
लाल सिंह वर्ष1980
से अब तक पांच बार विधायक रहते हुए कांग्रेसी शाशन
में कई बिभाग के मंत्री भी रह चुके है अनूपपुर जिले का निर्माण कराने से बिसाहूलाल
सिंह को जिले का निर्माता व विकास पुरुष के रूप में देखा जाता है उनकी कार्यक्षमता
कार्यप्रणाली व वरिष्ठता कोदेखते
हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के द्वारा में अपनीमंत्रिमंडल
विस्तार में बिसाहूलाल सिंह जी को मंत्री बनाए जाने की संभावनाको
देखते हुए रौतेल द्वारा षड्यंत्र पूर्वक अनर्गल आरोप लगाते हुए बदनामकरने
का प्रयास किया जा रहा है जिसका जिले के सभी कांग्रेसजन एवं क्षेत्र की जनता घोर
निंदा करती है
विधायक बिसाहूलाल सिंह को बदनाम करने की साजिस रच रहे पूर्व विधायक रौतेल – जयप्रकाश अग्रवाल
Reviewed by mponlinenews.com
on
Wednesday, November 06, 2019
Rating: 5
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com