-->

Breaking News

विधायक बिसाहूलाल सिंह को बदनाम करने की साजिस रच रहे पूर्व विधायक रौतेल – जयप्रकाश अग्रवाल


विधायक बिसाहूलाल सिंह को बदनाम करने की साजिस रच रहे पूर्व विधायक रौतेल – जयप्रकाश अग्रवाल

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ब्लॉक अध्यक्ष करतार सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष अग्रवाल जिला महामंत्री भगवती प्रसाद शुक्ला जिला विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष चंद्रकांत पटेल अधिवक्ता सुधा शर्मा आदि कांग्रेस पदाधिकारियों ने अनूपपुर से भाजपा के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल द्वारा वर्तमान अनूपपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह के विरुद्ध विगत दिनों भोपाल में प्रेस वार्ता कर एवं महामहिम राज्यपाल महोदय से मिलकर अनूपपुर निवासी भिखमतिया बाई के भूमि हड़पने संबंधी बयान को झूठा वे बुनियादी एवं झूठी राजनीतिक प्रतिद्वंदिता से प्रेरित बताया है विदित हो कि विगत दिनों भोपाल में रामलाल रौतेल द्वारा भिखमतिया बाई एवं  उसके लड़के को लेकर जो पत्रकार वार्ता में श्री बिसाहू लाल सिंह जी के विरुद्ध आरोप लगाए गए हैं उनके द्वारा भिखमतिया बाई  की डेढ़ एकड़ जमीन हड़प ली गई है जबकि वास्तविक यह है कि वर्ष 2007 में जब रामलाल रौतेल स्वयं अनूपपुर विधायक थे तब भिखमतिया बाई  अपने पुत्र संतोष कोल  के साथ रुपए की आवश्यकता बताते हुए जमीन खसरा नंबर 1080 / 1 क / 1 जुज रकबा 0.450 हे. खसरा नंबर 1072 /1 जुज रकवा 0.160 हेक्टेयर कुल किता 2 रकवा  0.610 हे. भूमि रुपए 2,40,000  रुपए में विक्रय करने का सौदा कर  उप पंजीयक अनूपपुर के समक्ष दोनों व्यक्ति उपस्थित होकर भूमि का पंजीयन रजिस्ट्री स्वीकृत विलेक के माध्यम से रूपए प्राप्त करने के बाद संपादित कराया था भूमि विक्रय के वक्त भूमि में लगभग 15 से 20 फीट का गड्ढा था जिस कारण से उसे कोई ले नहीं रहा था तब बिसाहू लाल सिंह ने भिखमतिया बाई  की जरूरतों को देखते हुए अनुपयोगी जमीन को क्रय कर लिया था बाद में उक्त भूमि में लगभग 1500 से  2000 ट्रक  मिटटी डलवा कर समतल किया गया स्वंय भिखमतिया बाई  व उसके पुत्र संतोष ने भूमि पर खड़े होकर बाउंड्री वाल का निर्माण कराया था यदि श्री बिसाहूलाल सिंह जी के द्वारा भिखमतिया बाई  से किसी गलत तरीके से या दबाव देकर जमीन ली होती तो वह 2007 से 2019 तक लगभग 12 वर्षों में कहीं ना कहीं कोई शिकायत शिकवा करती रामलाल रौतेल जो स्वतः 2003 से 2008 तक व 2013 से 2018 तक विधायक थे साथ ही इन 15 वर्षों में भाजपा की प्रदेश में सरकार थी तब उनसे कभी भी भिखमतिया बाई  ने कोई शिकायत नहीं की और ना ही रौतेल द्वारा कोई आरोप या भिखमतिया बाई  के पक्ष में कोई शिकायत की गई बिगत  2018 के चुनाव में रामलाल रौतेल श्री बिसाहू लाल सिंह से बुरी तरह पराजित हुए चूँकि रौतेल  ने अपने कार्यकाल में अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कोई कार्य  नहीं कर पाए जिससे जनता उन्हें नकार दिया  और बिसाहूलाल सिंह को अपना विधायक बनाया श्री बिसाहूलाल  सिंह ने जीतने के बाद लगभग 10 महीने के भीतर अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के अंदर  कई विकास कार्य को किया जिसमें  अमरकंटक तिराहा से कॉलेज तक बंद सड़क निर्माण कार्य के लिए 7 करोड खनिज प्रतिष्ठान मद से देकर चालू कराया  रेलवे ओवरब्रिज हेतु भूमि का अधिग्रहण कराकर उसका मुआवजा 7.63 करोड रुपए दिलवाए साथ ही अनूपपुर में चार विद्युत सब स्टेशनो  हेतु 40 करोड़ विधानसभा की विभिन्न सड़कों हेतु कई करोड़ों रुपए स्वीकृत कराए क्षेत्र की जैतहरी पसान अनूपपुर नगरपालिका के अनेक कार्यों हेतु कई करोड स्वीकृत कराये इस प्रकार लगभग के 10 माह के कार्यकाल में 100 करोड से अधिक का काम स्वीकृत करा चुके हैं इसके अतिरिक्त अनूपपुर में केंद्रीय विद्यालय जिला अस्पताल हेतु भूमि का चयन 4 हायर सेकेंडरी स्कूल भवन हेतु राशि स्वीकृत कराई गई इसके साथ ही चचाई में 660 मेगावाट पावर हाउस की स्वीकृति क्षेत्र के कई सिचाई बांधो के लिए राशि स्वीकृत कराने से क्षेत्र में बिसाहूलाल सिंह जी की लोकप्रियता चरम पर होने से रामलाल रौतेल बौखलाहट में द्वेष भावना रखते हैं जिससे इस तरह अनर्गल आरोप लगा रहे हैं विदित हो कि श्री बिसाहू लाल सिंह वर्ष 1980 से अब तक पांच बार विधायक रहते हुए कांग्रेसी शाशन में कई बिभाग के मंत्री भी रह चुके है अनूपपुर जिले का निर्माण कराने से बिसाहूलाल सिंह को जिले का निर्माता व विकास पुरुष के रूप में देखा जाता है उनकी कार्यक्षमता  कार्यप्रणाली व वरिष्ठता को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के द्वारा में अपनी मंत्रिमंडल विस्तार में बिसाहूलाल सिंह जी को मंत्री बनाए जाने की संभावना को देखते हुए रौतेल द्वारा षड्यंत्र पूर्वक अनर्गल आरोप लगाते हुए बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है जिसका जिले के सभी कांग्रेसजन एवं क्षेत्र की जनता घोर निंदा करती है

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com