कांग्रेस सेवा दल अनूपपुर के ब्लाक पदाधिकारियों की सूची जारी
कांग्रेस सेवा दल अनूपपुर के ब्लाक पदाधिकारियों की सूची जारी
अनूपपुर/ प्रदीप मिश्रा - 8770089979
कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई के निर्देषन पर मध्यप्रदेष कांग्रेस सेवादल के प्रदेष अध्यक्ष डा. सत्येन्द्र यादव के अनुमति से अनूपपुर के विधायक एवं प्रदेष कांग्रेस के उपाध्यक्ष बिसाहूलाल सिंह के अनुषंसा पर सेवादल के प्रदेष प्रषिक्षक डा. एहसान अली अंसारी के मार्ग दर्षन एवं सेवादल के संभागिय प्रभारी डा. विमल पाण्डेय जिला कांग्रेस सेवादल अनूपपुर प्रभारी राकेष भारती लोधी अनूपपुर विधान सभा सेवादल प्रभारी रमेष चौधरी तथा अनूपपुर ब्लाक सेवादल प्रभारी प्यारेलाल सेन के सलाह पर अनूपपुर जिला सेवादल के अध्यक्ष जौहर अली अंसारी द्वारा अनूपपुर ब्लाक के सेवादल कमेटी का नये सिरे से गठन कर सूची जारी किया गया है कमेटी में ब्लाक अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा (बरगवां) को बनाया गया है तीन उपाध्यक्ष बनाये गये है जिसमें संतोष मिश्रा (खाडां ) आत्मा राम बैगा (सकोला) मोहम्मद युनुस (चिल्हारी) कोषाध्यक्ष भुपेन्द्र मिश्रा (खाडां) ब्लाक महामंत्री पद पर पांच लोगो जवाबदारी सौपीं गई है जिसमें रामलाल चौरासिया (केल्हौरी) धर्मदास केवट (बकेली) अनिस अहमद (धिरौल) रामेष्वर सिंह (चकेठी) मोहम्मद जामिन सौदागर (अनूपपुर) के नाम शामिल है ब्लाक मुख्य प्रषिक्षक संजीव मिश्रा (बरगवां) को बनाया गया है ब्लाक कमेटी में दस प्रषिक्षक बनाये गयें है जो इस प्रकार है गोलू यादव (सोडा फैक्टरी) सुरेष रजक (सीतापुर), जमुना सिंह (खाडां) पुरूषोत्तम कोल (पोडीं) प्रकाष यादव (मेडियारास) माधव सिंह (परसवार) प्रकाष सिंह (बोड्डीहा) सीपत सिंह (चकेठी) धनीराम कोल (मेडियारास) एवं प्रमोद सिंह (खम्हरिया) को जवाबदारी दी गई है कमेटी में दस ब्लाक सचिव बनाये गये है ओमप्रकाष तिवारी (गांधीनगर बरगवां) सौरभ सिंह (चचाई) अमित प्रताप सिंह (अमलाई देवहरा) नवीन पाण्डेय (धिरौल) रोहित सिंह (खाडां) विष्वनाथ सिंह (चकेठी) कुन्दन सिंह (बैरीबांध) भीमसेन बैगा (अमिलिहा) मोहम्मद सलमान (मेडियारास) राम गोपाल (खांडा) ब्लाक संयुक्त सचिव पद पर अब्दुल कादिर (विवेकनगर) नीलू सिंह गोंड (अमलाई आमाटोला) मनोज पटेल (परसवार) गोविन्द प्रसाद (बरटोला) संतोष कुमार धुर्वे (बड़हर) सुन्दर सिंह (उमरिहा टोला) मोहम्मद वसीम (अनूपपुर) शेखचन्द्र (जमुडी) छोटेलाल सिंह (भगंहा) जागेष्वर सिंह (चन्दवार) कुल दस संयुक्त सचिवों को जगह दिया गया है वहीं ब्लाक घ्वज प्रभारी मोहम्मद मंसूरी (अनूपपुर) को बनाया गया है ब्लाक संयोजक समन्वय का काम देवेन्द्र पटेल (अनूपपुर) को सौंपा गया है चार ब्लाक सहसंयोजक बनाये गये है जिसमें समीम खान (चचाई) जरहू बैगा (देवहरा) रामनरेष सिंह (किरर) एवं तेरसू बैगा (मौहरी) का नाम शामिल किया गया है ब्लाक सोसल मीडिया के संयोजक पद पर अताउल्ला खान (चचाई) को नियुक्त किया गया है वहीं सहसयोजक सोसल मीडिया के पद पर देवेन्द्र मिश्रा पत्रकार (बरगवां) राजकुमार कुषवाहा पत्रकार (बरगवां) जाहिद खान (अमलाई) अर्पित जायसवाल पत्रकार (अनूपपुर) एवं मोहम्मद रफीक (मेडियारास) को नियुक्त किया गया है तदाषय की जानकारी देते हुऐ जिला मीडिया सेवादल के प्रभारी प्रदीप मिश्रा ने बताया की क्षेत्रिय संतुलन एवं विभिन्न वर्गो को दृष्टिगत रखते हुऐ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्ष उपरांत यह सूची तैयार कर प्रदेष कांग्रेस सेवादल कार्यालय भोपाल के अनुमोदन के पष्चात जारी किया गया है उक्त पदाधिकरियों का पदभार ग्रहण समारोह क्षेत्रिय विधायक बिसाहुलाल सिंह एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में दिसंबर माह के दूसरे पखवाडे में अयोजित कर पदाधिकारियों को प्रषिक्षित कर उन्हे उत्तरदायित्व सौंपे जायेगें।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com