अपनी मनमानी पर उतारू प्राइवेट कंपनियां , दुर्घटनाओं पर थानों को नही करती सूचित
अपनी मनमानी पर उतारू प्राइवेट कंपनियां , दुर्घटनाओं पर थानों को नही करती सूचित
अमलाई। प्रदीप मिश्रा - 8770089979
अमलाई में स्थित औद्दोगिक
कंपनियां आजकल अपनी मनमानी कर रही है अपने नियम कायदों को सर्वोपरि मानते
हुए यहां अपनी मनमानी कर रहे है। सोमवार को हुए हादसे में ओपीएम कास्टिक
सोडा यूनिट के चार श्रमिक गंभीर रूप कार्य के दौरान बुरी तरह से झुलस गए
जिनका उपचार शहडोल चिकित्सालय से रेफर कर जबलपुर भेज दिया गया बताया गया कि
सुरक्षा की अनदेखी से यह हादसा हुआ कास्टिक सोडा यूनिट के सेफ्टी अधिकारी
वहाँ मौजूद नही रहे। और बेल्डिंग करने चार श्रमिको को हाईटेंशन लाइन के बीच
भेज दिया गया। जिसकी चपेट में आने से कितनी जाने जा सकती है इसको ध्यान
में रखते हुए भी किसी सेफ्टी की आवश्यकता कास्टिक सोडा यूनिट के अधिकारियों
को नही दिखी और प्लांट के बाहर कार्य के लिए भेज दिया गया। रेलवे की
हाईटेंशन लाइन जो सड़क के बीच से गुजरती है उसकी ऊंचाई के मध्यनजर बैरियर
लगाने का कार्य कर रहे थे जिस दौरान यह घटना घटित हुई।
रेलवे और थाने को सूचित करना भी जरूरी नही समझते
रेलवे से आने वाली हाईटेंशन लाइन जिसमे लगभग 25000
केव्ही का करंट दौड़ता है उस लाइन के बीच मजदूरों को कार्य के लिए भेज दिया
गया। और इसकी जानकारी रेलवे को देना जरूरी नही समझा गया जबकि यह साफ
उल्लेख है कि रेलवे की संपत्ति के किसी भी वस्तु के कार्य के लिए उसकी
सूचना रेलवे को देना अनिवार्य है किंतु कार्य पर भेजने से पहले या दुर्घटना
होने के लगभग चार घंटो बाद तक भी रेलवे के अधिकारियों को इसकी सूचना नही
रही। और न ही उक्त क्षेत्र के थाना प्रभारी चचाई को इसकी सूचना दी गई।थाना
प्रभारी कास्टिक सोडा यूनिट में हुई इतनी बड़ी दुर्घटना से अनजान रहे और
उन्हें भी दूसरे माध्यम से इसकी सूचना प्राप्त हुई।निजी कंपनियों में होने
वाली छोटी बड़ी दुर्घटनाओं की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन और संबंधित
विभागों को नही देना मजदूर और क्षेत्रीय जनों के लिए बुरा साबित हो सकता
है। अधिकारी अपनी मनमानी से शासकीय नियम कायदों को दरकिनार कर कंपनियों को
चलाने की कोशिश कर रहे है।
सूचना देनी चाहिए
इस विषय पर चचाई थाना प्रभारी से बात करने पर बताया
गया कि दुर्घटना के 24 घंटे बाद तक भी थाना को कास्टिक सोडा यूनिट द्वारा
सूचना नही दी गयी जिससे जांच किया जा सके। चूंकि घायलों को शहडोल
चिकित्सालय भेजा गया था यदि वहां से फ़ाइल आती है तो ही जांच किया जाएगा।
अरबी सोनी
थाना प्रभारी , थाना चचाई
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com