-->

Breaking News

CM पद की रेस में मनोहर लाल खट्टर सबसे आगे

चंडीगढ़ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक मनोहर लाल खट्टर हरियाणा में भाजपा के सीएम पद की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। सूत्रों की मानें तो पहली बार विधायक बने खट्टर राज्य के भाजपा अध्यक्ष राम बिलास शर्मा, कैप्टन अभिमन्यू, अनिल विज और ओपी धनखड़ जैसे नेताओं पर भारी पड़ रहे हैं।

करनाल सीट से विधायक बनने वाले खट्टर (60) ने 63,736 वोटों से जीत दर्ज की है। खट्टर पिछले 40 साल से आरएसएस के प्रचारक और पिछले 20 साल से भाजपा के सक्रिय सदस्य रहे हैं।

मुख्यमंत्री पद के लिए पर्दे के पीछे जबर्दस्त लामबंदी चल रही है हालांकि पार्टी हाइकमान ने अभी इस बारे में अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

हरियाणा में मुख्यमंत्री पद पर स्थिति स्पष्ट करने के प्रयासों के तहत कल राज्य के 47 विधायकों की बैठक बुलायी गई है। इस बैठक की अध्यक्षता संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू और पार्टी उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा करेंगे जिन्हें भाजपा संसदीय बोर्ड ने राज्य के मुख्यमंत्री पद पर निर्णय करने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और अंबाला से पार्टी विधायक अनिल विज ने आज कहा, ‘भाजपा के दोनों वरिष्ठ नेता सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में इनकी राय जानेंगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com