-->

Breaking News

कोतमा ब्लाक में कांग्रेस सेवादल कमेटी के पदाधिकारी घोषित

कोतमा ब्लाक में कांग्रेस सेवादल कमेटी के पदाधिकारी घोषित

कोतमा/प्रदीप मिश्रा - 8770089979

 कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई के निर्देषन पर म0प्र0 कांग्रेस सेवादल के प्रदेष अध्यक्ष डाॅं0 सतेन्द्र यादव की अनुमति से कोतमा विधायक श्री सुनील सराफ की अनुषंसा पर सेवादल के प्रदेष प्रषिक्षक डाॅं0 एहसान अली अंसारी के मार्गदर्षन से सेवादल के संभागीय प्रभारी डाॅं0 विमल पाण्डे जिला सेवादल अनूपपुर प्रभारी राकेष भारती लोधी, कोतमा विधानसभा सेवादल प्रभारी नरेष शर्मा एवं कोतमा ब्लाक प्रभारी सेवादल महामंत्री मोहम्मद शफीर के सलाह पर अनूपपुर जिला सेवादल अध्यक्ष जौहर अली अंसारी द्वारा कोतमा ब्लाक में कांगे्रस सेवादल की नई टीम का गठन किया गया है, जो इस प्रकार है। ब्लाक अध्यक्ष पद पर रवीन्द्र सुखाड़िया (कोतमा) की नियुक्ति की गई है। कमेटी में 3 उपाध्यक्ष बनाये गये है जिसमे शैलेन्द्र सराफ( कोतमा), जोगमन जयसवाल (चाका) एवं के0पी0सोनी (बुढ़ानपुर) के नाम शामिल किये गये है। अषोक यादव को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। राजेष सिंह(लहसुई कैम्प), रामटहल साहू (छुलहा), देवषरण यादव (कोतमा), इनायतउल्ला खान (गोविन्दा कालरी), एवं तीरथ सेन (बुढ़ानपुर) को ब्लाक महामंत्री बनाया गया है। ब्लाक मुख्य प्रषिक्षक पद पर मो0आविद(कोतमा) की नियुक्त किया गया है। वही दस ब्लाक प्रषिक्षक बनाये गये है जिसमें- रज्जन पाव (निगवानी), अमरनाथ पुरी (चंगेरी), बलराम प्रसाद केवट (दैगवां), रोहित सिंह (षिलपुर), भरत पनिका (बरगवाॅं), सुरेष द्विवेदी(बरगवां), गंगा प्रसाद पड़वार (लहसुई कैम्प), ओमकार केवट, फरदीन मंसूरी, सुरेष कुमार प्रजापति (लहसुई कैम्प), दो नई जवाबदारी दी गई है। ब्लाक कमेटी में 10 सचिव बनाये है जिसमें मोहम्मद मोयम्बर(लहसुई), ओम प्रकाष केवट (लहसुई), लोकेष वर्मन (गोहन्ड्रा), नरेन्द्र ढीमर(गोहन्ड्रा), जगन्नाथ सिंह (गोविन्दा कालरी), राजेष गुप्ता (कोतमा), नीतू जैन (कोतमा), तुलसी केवट (लहसुई), रोषन अहिरवार कोतमा, एवं अरूण पाण्डे खोडरी नं0-1, को सचिव पद पर नियुक्ति किया गया है। वही 10 संयुक्त सचिव भी बनाये गये है जिनके नाम पता इस प्रकार है - सत्यनारायण गुप्ता कोतमा, सौरभ शराफ कोतमा, शंकर मिश्रा (कोतमा), देवेन्द्र साहू (गोविन्दा), मो0 तौफीक (इस्लामगंज), डोलेराम एडवोकेट (गोविन्दा), मो0 जफर अंसारी (इस्लामगंज), राजाराम कोल (निगमानी), प्रताप सिंह (जोगीटोला), एवं खेलामन सिंह (पिपरिया) को बनाया गया है। दैगवां के बाबूलाल द्विवेदी को ध्वज प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया है। ब्लाक सूचना एवं समन्वय विभाग का संयोजक नितलेष जैन(कोतमा), ब्लाक सहायक संयोजक पद पर सुदामा प्रसाद तिवारी (निगमानी), मोनू सिंह (गोविन्दा), मो0इरफान सोनू (कोतमा), एवं मनीराम बैगा (दैगवां) के नाम शामिल किये गये है। वही ब्लाक में सोषल मीडिया के संयोजक के रूप में अखिलेष नामदेव (कोतमा), एवं सह संयोजक के रूप में अमीन वारसी (कोतमा), मो0फुरकान (लहसुई), अमित कुमार मिश्रा पत्रकार(कोतमा), शनीप्रसाद कोल (लहसुई) की नियुक्ति हुई है। तदाशय की जानकारी देते हुये अनूपपुर जिला सेवादल मीडिया प्रभारी प्रदीप मिश्रा ने बताया है कि कमेटी में क्षेत्रीय संतुलन को दृष्टिगत रखते हुये सभी सेक्टरों से 2-2 पदाधिकारी ब्लाक टीम में शामिल किये गये है वही हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास किया गया है। यह टीम कंाग्रेस के वरिष्ठ नेताओं जवाबदार पदाधिकारियों से व्यापक विचार विमर्ष पश्चात् बनाया गया है। उक्त ब्लाक पदाधिकारियों को दिसम्बर माह के दूसरे पखवाड़े में पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन क्षेत्रीय विधायक श्री सुनील सराफ एवं कंाग्रेस के पदाधिकारियों की उपस्थित में किया जायेगा।       


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com