-->

Breaking News

नईदुनिया ब्यूरो चीफ पर प्राण घातक हमला दबंगो ने मिलकर किया पत्रकार पर हमला

नईदुनिया ब्यूरो चीफ पर प्राण घातक हमला 

दबंगो ने मिलकर किया पत्रकार पर हमला

अनूपपुर। गुरूवार को अनूपपुर जिले के नईदुनिया ब्यूरो चीफ रामचन्द्र नायडू पर दबंगों,अराजक तत्वों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। नायडू सुबह 11 बजे अनूपपुर चचाई रोड पर स्थित मेड़ियारास मे अपनी जमीन पर बाउन्ड्ी बनवाने मजदूरों के साथ थे उसी समय पड़ोसी भूमि स्वामी बोधेलाल पटेल जिससे 10 वर्ष पूर्व जमीन क्रय की गई थी उसके दो दामाद, नाती व बोधेलाल की पत्नी तथा बेटी अचानक आ धमके और गाली-गलौज करते हुए टंगिया, लाठी से प्राणघातक हमला कर दिये। आज मुख्यमंत्री कमलनाथ नर्मदा महोत्सव का शुभ्ाारंभ्ा करने
अमरकंटक आ रहे हैं। ऐसे मे एक दिन पूर्व इस प्रकार की घटना होना बेहद चिन्ताजनक है। क्या जिले मे ऐसे ही गुण्डों का राज चलता रहेगा या कानून का राज भी कायम होगा। जिले मे पत्रकारों पर हमला आम बात हो गई है। कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। एक हफता पूर्व इन दबंगों ने रामचन्द्र नायडू की पत्नी को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी थी जिसकी शिकायत थाना चचाई मे की गई लेकिन पुलिस की निष्क्रियता से न जांच हुई न कार्यवाही, जिसके कारण इनके हौसले बुलंद हैं। बता दें कि इन हमलावरों मे वे शामिल हैं जो अपराधी हैं और इनके रेता-गिट्टी के अवैध धंधे तथा पुष्पराजगढ़ जनपद मे गरीबों के साथ धोखाधड़ी कर बैंक से लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा कर बैंक को चपत लगाई जा चुकी है जिसके समाचार नईदुनिया व दूसरे अखबारों मे भी प्रकाशित हुए थे। शायद इसी बात की रंजिस के कारण यह प्राण्ाघातक हमला किया गया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com