"जल जीवन मिशन" के संबंध में जल भवन भोपाल में कार्यशाला आयोजित
भोपाल : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी परिक्षेत्र भोपाल के अन्तर्गत पेयजल व्यवस्था हेतु नवीन लागू होने वाले कार्यक्रम "जल जीवन मिशन" के संबंध में एक कार्यशाला जल भवन, बाण गंगा चौराहा, भोपाल में आयोजित है। इस कार्यशाला में उक्त मिशन की अवधारणा, क्रियान्वयन तथा इस हेतु अलग अलग स्टेक होल्डर्स की भूमिका एवम् दायित्वों पर चर्चा होगी। उल्लेखनीय। है कि इस मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घर को नल कनेक्शन के माध्यम से नियमित एवम् शुद्ध सुरक्षित जल वर्ष 2024 तक उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करना है।
अजय कुमार जैन, मुख्य अभियंता, लो स्वा यां भोपाल ने बताया कि प्रदेश में अभी लगभग 40 प्रतिशत ग्रामीण आबादी को नल जल योजनाओं से पेयजल प्रदाय की व्यवस्था है किन्तु मात्र लगभग 18 प्रतिशत आबादी ही घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल प्राप्त कर रही है। वर्ष 2024 तक 100% ग्रामीण आबादी को लाभान्वित करना एक वृहद लक्ष्य है एवम् इस हेतु कार्य योजना तैयार करने एवम् इसके क्रियान्वयन के लिए कार्यशाला अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यशाला में परिक्षेत्र के 8 जिले क्रमश: भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, बैतूल, होशंगाबाद तथा हरदा के समस्त मैदानी अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम प्रमुख अभियंता श्री सी एस संकुले के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com