-->

Breaking News

ऐसे सभी व्यक्ति जो 1 जनवरी के बाद बाहर से आए हैं होम क्वॉरंटीन हेतु किए जाएँगे निर्देशित स्वास्थ्य दल द्वारा हर एक घर जाकर की जाएगी जाँच

ऐसे सभी व्यक्ति जो 1 जनवरी के बाद बाहर से आए हैं होम क्वॉरंटीन हेतु किए जाएँगे निर्देशित

स्वास्थ्य दल द्वारा हर एक घर जाकर की जाएगी जाँच


प्रदीप मिश्रा-8770089979

अनूपपुर / कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने ऐसे सभी व्यक्ति जो 1 जनवरी के बाद बाहर से आए हैं उन्हें होम क्वॉरंटीन हेतु निर्देशित किए जाने के स्वास्थ्य विभाग के अमले को निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही आपने ऐसे सभी नागरिकों को स्वयं से होम क्वॉरंटीन में रह परिवार के सदस्यों सहित किसी भी व्यक्ति न छूने घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। ऐसे व्यक्ति जो बाहर नहीं गए हैं पर उनमें सर्दी खाँसी बुखार आदि के लक्षण हैं उन्हें भी होम क्वॉरंटीन रहने के लिए निर्देशित किया जाएगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष केस पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने अपील की है कि जो व्यक्ति 1 जनवरी के बाद बाहर से आएँ हैं वो अगले 2 सप्ताह तक होम क्वॉरंटीन में रहें और किसी अन्य व्यक्ति यहाँ तक की अपने परिवार जनो को भी नही छुएँ।
स्वास्थ्य दल द्वारा सर्दी, खाँसी, बुखार,साँस तो नहीं फूल रही, डायबिटीज, हाइपरटेंशन जाँच के आधार पर रिस्क असेस्मेंट कर आगामी कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने सभी नागरिकों से अपील की है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को पूर्ण सहयोग प्रदान करें। आपने कहा नागरिकों की  समझदारी एवं सावधानी कोरोना को हराने की दिशा में सशक्त कदम होगी। जागरूक रहें, जागरूक

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com