-->

Breaking News

कोरोना वायसर की रोकथाम एवं आवष्यक सेवाओं के तहत टीम का विकासखण्ड़वार किया गया गठन

कोरोना वायसर की रोकथाम एवं आवष्यक सेवाओं के तहत टीम का विकासखण्ड़वार किया गया  गठन

प्रदीप मिश्रा-8770089979

शहडोल - कलेक्टर डाॅ0 सत्येन्द्र सिंह के निर्देषानुसार जिले मंे नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु  आवष्यक व्यवस्था सुनिष्चित करने को कहा गय है। निर्देष के परिपालन में रोकथाम हेतु आवष्यक सेवाआंे के तहत समस्त विकासखण्ड़ षिक्षा अधिकारी एवं विकास स्त्रोत समन्वयक को छात्रावासों पूर्णरूप से सेनेट्राईज कराते हुए आवष्यक सुविधाओं के साथ अधीक्षक एवं अधीक्षिका तथा रसोईयों एवं आवष्यक राषन की व्यवस्था सुनिष्चित करें। जिससे असवष्यक पड़ने पर लोगो को भोजन व ठहराने की व्यवस्था की जा सकें। छात्रावासों मंे स्वास्थ्य विभाग के सहयोग प्राप्त कर उन्हें पूर्णतः सुरक्षित बनाएॅ। समस्त विकासखण्ड़ स्त्रोत समन्वयक विकासखण्ड़ स्तर पर एक वाहन 15 दिवस हेतु शासन द्वारा निर्धारित दर पर लेकर व्यवस्था सुनिष्चित करें। सहायक आयुक्त ने बताया कि विकासखण्ड़ सोहागपुर मंे श्रीमती सवित्री शुक्ला विकासखण्ड़ षिक्षा अधिकारी सोहागपुर तथा बीआरसी समन्वयक श्री संतोष यादव जिनका मोबाइल नम्बर 7979734242 है। सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास स्टेडियम के सामने शहडोल, श्री कामेन्द्र सिंह अधीक्षक से सहयोग प्राप्त कर व्यवस्था सुनिष्चित करेंगे।
 इसी प्रकार विकासखण्ड़ बुढ़ार अंतर्गत श्री डी0के0 निगम विकासखण्ड़ षिक्षा अधिकारी बुढ़ार जिनका मोबाइल नम्बर-9826731051 है तथा बीआरसी समन्वयक श्री सी.बी. शुक्ला है। उत्कृष्ठ छात्रावास बालक बुढ़ार, श्री विष्वनाथ त्रिपाठी अधीक्षक से सहयोग प्राप्त कर व्यवस्था सुनिष्चित करेंगे।
इसी प्रकार विकासखण्ड़ गोहपारू अंतर्गत श्री पी0के0 जाटव विकासखण्ड़ षिक्षा अधिकारी गोहपारू जिनका मोबाइल नम्बर-8349588943 है तथा बीआरसी समन्वयक श्री विजय सिंह है, सीनियर आदिवासी कन्या छात्रावास गोहपारू, श्रीमती माया सिंह अधीक्षक से सहयोग प्राप्त कर व्यवस्था सुनिष्चित करेंगे। विकासखण्ड़ जयसिंहनगर अंतर्गत श्रीमती नीलम सिंह विकासखण्ड़ षिक्षा अधिकारी जयसिंहनगर जिनका मोबाइल नम्बर-9589100162 है तथा बीआरसी समन्वयक श्री बीएम श्रीवास्तव है, उत्कृष्ठ कन्या छात्रावास जयंिसंहनगर श्रीमती श्यामवती सिंह अधीक्षक से सहयोग प्राप्त कर व्यवस्था सुनिष्चित करेंगे। विकासखण्ड़ ब्यौहारी अंतर्गत श्री एचएल पेन्द्रों विकासखण्ड़ षिक्षा अधिकारी ब्यौहारी जिनका मोबाइल नम्बर-9826355535 है तथा बीआरसी समन्वयक श्री रितेष श्रीवास्तव है, उत्कृष्ठ बालक छात्रावास ब्यौहारी श्री राजेन्द्र उपाध्याय अधीक्षक से सहयोग प्राप्त कर व्यवस्था सुनिष्चित करेंगे। सहायक आयुक्त ने कहा है कि सभी व्यवस्था सुनिष्चित कर मेरे मोबाईल नम्बर 7748948445 एवं परियोजना समन्वयक का मोबाइल नम्बर 9165216975 में सूचित करें। समस्त व्यवस्था के प्रभारी विकासखण्ड़ स्त्रोत समन्वयक होंगे।
समा0क्र0- 305  मर्सकोले




No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com