-->

Breaking News

शहडोल खबर विशेष एमपी ऑनलाइन न्यूज़ कलेक्टर शहडोल ने कई जगहों का किया निरिक्षण व दौरा दिए निर्देश

शहडोल खबर विशेष एमपी ऑनलाइन न्यूज़ कलेक्टर शहडोल ने कई जगहों का किया निरिक्षण व दौरा दिए निर्देश

प्रदीप मिश्रा-8770089979
कलेक्टर ने किया शहर के भोजन वितरण स्थलों का निरीक्षण
शहडोल 29 मार्च 2020 -कलेक्टर डॉक्टर सतेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र शुक्ला ने गत दिवस जिला मुख्यालय में बनाए जा रहे के. स्क्वायर के पास ऐसे लोगों को जिन्हें भोजन उपलब्धता की आवश्यकता है का अवलोकन किया तथा आवश्यकता वाले लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए साथ ही कलेक्टर ने भोजन में साफ-सफाई एवं आवश्यक ऐतिहातिक कदम बरतने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने सृजन ग्राफिक्स के पास मोहम्मद जकारिया द्वारा आवश्यकता वाले लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन वितरण कार्य का भी अवलोकन किया तथा एक-एक मीटर की दूरी बनाए रखकर भोजन प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने भोजन की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने एवं आवश्यकता वाले व्यक्तियों को ही भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर श्री के के पांडेय, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री संतोष चैधरी, डीपीसी डॉक्टर मदन त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण
सिविल सर्जन को दिए समुचित व्यवस्थाएं रखने के निर्देश
 
शहडोल  कलेक्टर डॉक्टर सतेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री सत्येंद्र शुक्ला ने गत दिवस जिला चिकित्सालय शहडोल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिविल सर्जन डॉक्टर व्ही.एस. बारिया को चिकित्सालय में कोरोना वायरस के मद्देनजर विभिन्न आवश्यक सुविधाओं एवं तैयारियों के बारे में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त चिकित्सकीय अमला 24 घंटे सेवा के लिए तत्पर रहें ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें उन्होंने चिकित्सालय में आए हुए मरीजों को कोरोना वायरस के संबंध में एहतियात बरतने के सुझाव दिए तथा कहा कि एक एक मीटर की दूरी बनाए रखना सुनिश्चित करें एवं मुंह में मार्क्स तथा सेनीटाइजर का आवश्यक रूप से उपयोग करें।


कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढार का निरीक्षण
शहडोल कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र शुक्ला ने संयुक्त रूप से गत दिवस ब्लॉक चिकित्सा केंद्र बुढार का अवलोकन किया तथा बुढार में कलेक्टर ने चिकित्सकीय अमले को सभी तैयारियों एवं सुरक्षात्मक उपायों के साथ चिकित्सा कार्य करने के निर्देश दिए। डॉ. सिंह ने सभी चिकित्सकीय अमले को सुरक्षा ड्रेस आवश्यक रूप से लगाकर तथा सेनीटाइजर आदि से युक्त होकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी चिकित्सकीय अमले को अपने समक्ष डिलीवरी किड्स एवं फर्स्ट एड बॉक्स आदि उपलब्ध करवाया साथ ही ड्यूटी में तैनात सुरक्षा सुरक्षाकर्मियों एवं पुलिस स्टाफ को भी फास्ट एंड बॉक्स वाहनों में उपलब्ध करवाया एवं बीएमओ डॉ. सचिन कारखुर को निर्देशित किया कि सभी एएनएम की ड्यूटी क्षेत्रों में लगाएं तथा वे 5 किलोमीटर की एरिया में लोगों की जांच परख करें तथा तत्काल प्रतिदिन रिपोर्ट भी भेजना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया महात्मा गांधी स्टेडियम में लगने वाली फल एवं सब्जी मंडी का अवलोकन
शहडोल  कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 सत्येंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री सत्येंद्र शुक्ल ने गत दिवस स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत लगने वाली सब्जी एवं फलों की दुकानों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को बताया कि दुकान में आने वाले सभी ग्राहकों की एक-एक मीटर की दूरी बनाकर रखें, सब्जियों एवं फलों में ग्राहकों को हाथ नहीं लगाने दे तथा सब्जी एवं फल मांगी गई समुचित मात्रा में सही तौल कर उन्हें उपलब्ध कराएं। उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव हेतु विभिन्न उपायों के बारे में भी दुकानदारों को समझाइश दी तथा कहा कि आप लोग अपनी सुरक्षा के साथ ग्राहकों को भी आवश्यक सुरक्षा बनाए रखने के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि बीच-बीच में हाथों में सिनेट्राइजर का उपयोग करते रहें एवं दुकानों के आसपास साफ-सफाई भी रखें।
समा0 क्र0-321 मर्सकोले


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com