ज़िला चिकित्सालय को मिली 2 वेंटिलेटर्स की सौग़ातकोरोना से लड़ाई में मिलेगी मददएम॰बी॰पावर जैतहरी ने प्रदान किए 20 लाख लागत के वेंटिलेटर्स
ज़िला चिकित्सालय को मिली 2 वेंटिलेटर्स की सौग़ात
कोरोना से लड़ाई में मिलेगी मदद
एम॰बी॰पावर जैतहरी ने प्रदान किए 20 लाख लागत के वेंटिलेटर्स
प्रदीप मिश्रा-8770089979
अनूपपुर ।कोरोना संक्रमण से लड़ाई में जहाँ आमजनो द्वारा ज़िम्मेदार आचरण के माध्यम से सहयोग प्राप्त हो रहा है वहीं; समाज सेवियों, आमजनो एवं औद्योगिक संस्थानो द्वारा भी प्रशासन को विभिन्न आयामों में सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में ज़िला चिकित्सालय अनूपपुर को एम॰बी॰ पावर जैतहरी द्वारा 2 वेंटिलेटर्स प्रदान किए गए हैं, जिसके फलस्वरूप अब ज़िला चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु कुल वेंटिलेटर्स की संख्या 3 हो गयी है। प्लांट हेड एवं सीईओ एम॰बी॰पावर जैतहरी बी॰के॰मिश्रा, एचआर एडमिन हेड आर॰के॰ खटाना द्वारा शुक्रवार 3 अप्रैल को 20 लाख लागत के वेंटिलेटर्स कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा की उपस्थिति में ज़िला प्रशासन को सुपुर्द किए गए।कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने इस सहयोग हेतु एमबी पावर चेयरमैन रतुल पुरी एवं समस्त एमबी पावर प्रबंधन को धन्यवाद दिया है। प्लांट हेड श्री मिश्रा ने कोरोना से लड़ाई के इस अभियान में सहयोग करने एवं शासन के समस्त निर्देशो के अनुपालन की बात कही। ज़िला चिकित्सालय अधीक्षक एवं सिविल सर्जन डॉ एस॰सी॰राय ने कहा आपात परिस्थितियों में वेंटिलेटर अत्यंत आवश्यक, इनसे कोरोना से संघर्ष करने में बल मिलेगा। इस दौरान कोरोना संक्रमण रोकथाम एवं बचाव नोडल मेडिकल आफ़िसर डॉ आर॰पी॰ श्रीवास्तव सहित ज़िला चिकित्सालय का स्टाफ एवं एम॰बी॰पावर जैतहरी के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com