कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव की दृष्टि से 4 अप्रैल शनिवार को ज़िला दंडाधिकारी ने लगाया कर्फ़्यू
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव की दृष्टि से 4 अप्रैल शनिवार को ज़िला दंडाधिकारी ने लगाया कर्फ़्यू
प्रदीप मिश्रा-8770089979
अनूपपुर।कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव की दृष्टि से कलेक्टर एवं ज़िला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 173 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सम्पूर्ण ज़िले में 4 अप्रैल शनिवार को प्रातः 1 बजे से रात्रि 12 बजे तक की अवधि के लिए कर्फ़्यू लगाया है। जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के अनुसार इस दिन किसी भी प्रकार के दोपहिया या चार पहिया वाहन के निकलने पर प्रतिबंध रहेगा। सब्ज़ी राशन आदि सभी प्रकार की आमजन से सम्बंधित सेवाएँ बंद रहेंगी। आमजनो का बाहर निकलना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। सिर्फ़ दूध विक्रेता सुबह 6 से 9 बजे के मध्य घर-घर जाकर दूध विक्रय कर सकेंगे। ज़िले में संचालित मेडिकल स्टोर्स उक्त प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। बिजली उत्पादन में लगे संयत्र चचाई पावर प्लांट, एम बी पावर प्लांट तथा बिजली उत्पादन के लिए कोयला सप्लाई करने वाले एसईसीएल की खदानों तथा क्लोरीन उत्पादन करने वाले अमलाई कॉस्टिक सोडा फैक्ट्री पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। न्यूनतम स्टाफ के साथ ये संयत्र एवं संस्थान कार्य कर सकेंगे।
श्री ठाकुर ने अवगत कराया कि इस दौरान नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत द्वारा सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाईज करने का कार्य किया जाएगा। आपने सभी नागरिकों से अपेक्षा की है कि स्वेच्छा से इस आदेश का पालन कर कोरोना संक्रमण से लड़ाई में शासन का सहयोग करें।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com