-->

Breaking News

कोटा में विभिन्न संस्थानो में कोचिंग प्राप्त कर रहे 80 छात्र सकुशल आए अनूपपुर आगंतुकों में 25 छात्राओं, 55 छात्रों एवं 3 अभिभावक सहित कुल 83 व्यक्ति शामिल मुख्यमंत्री श्री चैहान को छात्रों ने दिया धन्यवाद 14 दिन रहेंगे संस्थागत क्वॉरंटीन में प्रारम्भिक जाँच में सभी पाए गए स्वस्थ कलेक्टर ने किया आइसोलेशन कैम्प का निरीक्षण

कोटा में विभिन्न संस्थानो में कोचिंग प्राप्त कर रहे 80 छात्र सकुशल आए अनूपपुर

आगंतुकों में 25 छात्राओं, 55 छात्रों एवं 3 अभिभावक सहित कुल 83 व्यक्ति शामिल

मुख्यमंत्री श्री चैहान को छात्रों ने दिया धन्यवाद

14 दिन रहेंगे संस्थागत क्वॉरंटीन में

प्रारम्भिक जाँच में सभी पाए गए स्वस्थ

कलेक्टर ने किया आइसोलेशन कैम्प का निरीक्षण

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

अनूपपुर जिले के 55 छात्रों, 25 छात्राओं एवं 3 अभिभावक कुल मिलाकर 83 लोगों को कोटा से सकुशल अनूपपुर लाया गया। कोटा से सभी लोगों को विधिवत रूप से लाने हेतु 5 सदस्यीय दल को भेजा गया था। जिसमें नायब तहसीलदार दीपक तिवारी, क्षेत्र संयोजक जनजातीय कार्य एस॰के॰ वाजपेयी, बीईओ शिरीष श्रीवास्तव, पीटीआई बी॰के॰मिश्रा, उमा शिक्षक कौशलेंद्र सिंह शामिल थे। दल द्वारा सामाजिक दूरी एवं कोरोना संक्रमण के संरक्षण हेतु सभी एहतियात का ध्यान रख सभी छात्रों एवं उनके अभिभावको को सुरक्षित अनूपपुर लाया गया।
       यह दल छात्रों सहित 24 अप्रैल रात्रि 2 बजे अनूपपुर पहुँचा, जहाँ सभी बच्चों को संस्थागत आइसोलेशन कैम्प कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर ले जाया गया। सभी छात्रों एवं अभिभावको की स्वास्थ्य दल द्वारा प्रारम्भिक जाँच की गयी, जिस पर वे स्वस्थ पाए गए। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के आधार पर एहतियात के तौर सभी को 14 दिन तक संस्थागत क्वॉरंटीन में रखा जाएगा।    इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा उनकी परिस्थिति के प्रति सहानुभूति दिखा सुरक्षित अनूपपुर लाने हेतु मध्यप्रदेश शासन एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को धन्यवाद ज्ञापित किया गया    कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा आइसोलेशन कैम्प पहुँच बच्चों से उनके आगमन के एवं वर्तमान व्यवस्थाओं के सम्बंध में चर्चा की गयी। जिस पर बच्चों ने बताया उन्हें बहुत ही विधिवत एवं सुरक्षित रूप से अनूपपुर लाया गया है, इस हेतु आपने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया तथा यह आश्वस्त किया कि क्वॉरंटीन अवधि के दौरान वे निर्देशानुसार सारी एहतियात का पालन करेंगे। इससे पहले कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देशानुसर कन्या शिक्षा परिसर को नगरपालिका अनूपपुर द्वारा पूर्ण रूप से सैनिटाईज किया गया। परिसर को नियमित रूप से सैनिटाईज करने के कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com