पत्रकारो एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रति कमिश्नर ने जताया आभार
पत्रकारो एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रति कमिश्नर ने जताया आभार
शहडोल /प्रदीप मिश्रा -8770089979
कमिश्नर रीवा एवं शहडोल संभाग डा0 अशोक कुमार भार्गव ने उमरिया जिले के भ्रमण के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए नागरिको मे जागरूकता फैलाने में प्रिंट, इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया के कर्मियों के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि इस महामारी से अपने को बचाते हुए नागरिकों में जो जन जागरूकता अपने अपने माध्यमों के साथ साथ शासन एवं प्रशासन की बातों को पहुचाई जा रही है वे स्मर्णीय रहेगी। पत्रकार देश के सजग प्रहरी है ऐसे विषम परिस्थितियों में जनता के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे है जो निश्चित रूप से इस महामारी को रोकने में राम बाण का काम करेगी।
कमिश्नर श्री भार्गव ने उमरिया जिले के उन तमाम सेवियांे, स्वयं सेवी संस्थाओं जो बिना किसी लाभ के नागरिकों को मास्क, सेनीटाईजर, भोजन, पानी एवं अन्य व्यवस्थाये दे रहे है वे सभी बधाई के पात्र है। आपके थोडे से सहयोग से कोरोना वायरस को रोकने में निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। विपत्ति के समय जब सहयोग मिलता है उससे जो खुशियां मिलती है वह सेवा दाताओं को जीवन भर दुआएं देता रहेगा। इस कार्य में लगे समस्त स्वयं सेवी संस्थाओ एवं अधिकारियो, कर्मचारियों को कमिश्नर ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com