-->

Breaking News

मुखर वनिताएँ" (व्हाट्सएप समूह) में आयोजित हुआ ऑनलाइन कवयित्री सम्मेलन

"मुखर वनिताएँ" (व्हाट्सएप समूह) में आयोजित हुआ ऑनलाइन कवयित्री सम्मेलन*

 प्रदीप मिश्रा-8770089979

शहडोल।दिनांक 20 मई बुधवार को मुखर वनिताएँ  (व्हाट्सएप समूह) की एडमिन्स श्रीमती शालिनी सरावगी एवं डॉ प्रियंका त्रिपाठी के द्वारा शाम 4:00 बजे से "ऑनलाइन कवयित्री सम्मेलन" के द्वितीय चरण का आयोजन किया गया पूर्व में 13 मई को कवयित्री सम्मेलन का प्रथम चरण आयोजित किया गया था....इस ऑनलाइन कवयित्री सम्मेलन में कुल 12 कवयित्रियों श्रीमती छाया गुप्ता , श्रीमती नीतू सिंह , श्रीमती अंजू नायक, श्रीमती नीतू सिंघल, श्रीमती प्रतिमा जैन, श्रीमती निशा जैन, श्रीमती रेनू श्रीवास्तव, श्रीमती शिखा श्रीवास्तव, श्रीमती अंजू सिंह, श्रीमती शांति चतुर्वेदी, श्रीमती आकांक्षा पांडेय एवं श्रीमती दिव्यांजलि सोनी  को आमंत्रित किया गया... इस "ऑनलाइन कवयित्री सम्मेलन" की अध्यक्षता "डॉ.प्रियंका त्रिपाठी"  "वरिष्ठ साहित्यकार" जिला शहडोल ने की । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि "श्रीमती ममता दीक्षित" नरसिंहपुर से एवं विशिष्ट अतिथि  "श्रीमती शैला गुप्ता" बुढार से रही...
"ऑनलाइन कवयित्री सम्मेलन" सम्मेलन में सभी कवयित्रियों ने एक से बढ़कर एक रचनाएँ प्रस्तुत की.... किसी ने "माँ" की महिमा का बखान किया तो किसी ने "प्रकृति संरक्षण" पर तो किसी ने "कोरोना संकट" पर एक से बढ़कर एक रचनाएँ प्रस्तुत कीं...
"ऑनलाइन कवयित्री सम्मेलन" का शानदार एवं सफल संचालन "श्रीमती शालिनी सरावगी" ने किया शालिनी जी ने अपने संचालन में एक से बढ़कर एक शेर और कविताएँ सुनाईं...
अंत में मुख्य अतिथि "श्रीमती ममता दीक्षित" एवं विशिष्ट अतिथि "श्रीमती शैला गुप्ता जी" ने सफल समारोह के लिए सभी को बधाई प्रेषित की और अपना सारगर्भित उद्बोधन दिया ।

कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षा "डॉ.प्रियंका त्रिपाठी" ने एक शानदार ग़ज़ल प्रस्तुत किया जिसको सभी ने बहुत सराहा...
"श्रीमती शालिनी सरावगी" की ने बताया कि हम दोनों एडमिन मिलकर इसी तरह विविध गतिविधियाँ समूह में करवाते रहते हैं ताकि समूह से जुड़ी महिलाओं की प्रतिभा निखर कर सभी के सामने आ सके।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com