-->

Breaking News

कोई भी श्रमिक मध्यप्रदेश से भूखा नहीं जायेगा : वीडी शर्मा । MP News


श्रमिकों को भोजन, कपड़े देकर प्रदेश अध्यक्ष ने चप्पलें पहनाई

भोपाल। मध्यप्रदेश से अन्य राज्यों में आवागमन कर रहे प्रवासी श्रमिकों को कोई तकलीफ ना हो इस दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के सभी हाईवे पर अलग-अलग स्थानों पर उनके लिए भोजन, पानी, कपड़े एवं जूते, चप्पल की व्यवस्था कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा प्रतिदिन भोपाल के आसपास के हाईवे पर पहुँचकर जरुरतमंद श्रमिकों को अपने हाथ से चप्पल पहनाकर उन्हें जरुरत का सामान भी उपलब्ध करवा रहे है। सोमवार को भोपाल जिला इकाई ने मुबारकपुर चौराहे भोपाल इंदौर हाईवे पर भोजन, फल, पानी, कपड़े और चप्पलें वितरित की। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने स्वयं अपने हाथों से भीषण गर्मी में नंगे पैर श्रमिक, माताओं, बहनों और बच्चों को चप्पलें पहनाई। 

प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के आव्हान पर प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। श्रमिक पैदल नहीं जाए, इसके लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने जो प्रयास किए है वह सराहनीय है। सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा श्रमिकों को हर प्रकार की सुविधा देने का काम किया जा रहा है। उन्हें भोजन, पानी, ओआरएस, ग्लूकोस दिया जा रहा है। नंगे पैर जाने वाले श्रमिकों को चप्पल दी जा रही है।  चिकित्सा प्रकोष्ठ के सभी कार्यकर्ता श्रमिकों की मदद कर रहे है। कोई भी श्रमिक मध्यप्रदेश से भूखा नहीं जायेगा। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, श्री विजेश लुणावत, प्रदेश मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, श्री पूर्व मंत्री श्री विश्वास सारंग, पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा, श्री रमेश शर्मा गुट्टू भैया, श्री भगवानदास सबनानी, श्री धु्रवनारायण सिंह, प्रदेश प्रवक्ता श्री राहुल कोठारी, जिलाध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, श्री अनिल अग्रवाल, श्री सुनील पाण्डे, श्री सत्यार्थ अग्रवाल, श्री अशोक सैनी, श्री सुरजीत सिंह चौहान, श्री अंशुल तिवारी, श्री राजेन्द्र गुप्ता, श्री किशन सूर्यवंशी, श्री प्रमोद शर्मा, श्री राम बंसल, श्री सुधीर जाचक, श्री जगदीश यादव, श्री केदार मंडलोई उपस्थित थे। 

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राहुल कोठारी ने एमपी ऑनलाइन न्यूज़ डॉट कॉम से बात करते हुए बताया कि मुबारकपुर चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगाए गए राहत कैंप में श्रमिक एवं कामगार भाई-बहनों को भोजन सामग्री, फल, पानी की बोतलें, नंगे पैर चल रहे श्रमिकों को चप्पले पहनाई जा रही है, नए कपड़े दिए जा रहे हैं, भीषण गर्मी में उन्हें राहत मिले इसके लिए मौसमी फलों के साथ ORS घोल, दवाई और स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही है।


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com