1 जुलाई से चालू होगा ‘‘किल कोरोना अभियान’’ घर-घर जाकर होगी स्क्रीनिंग सम्पूर्ण जिले हेतु बनेंगे 200 दल सेक्टर वाइज नियुक्त नोडल अधिकारी करेंगे निगरानी समस्त संदिग्धों के लिए जाएँगे सैम्पल
1 जुलाई से चालू होगा ‘‘किल कोरोना अभियान’’
घर-घर जाकर होगी स्क्रीनिंग
सम्पूर्ण जिले हेतु बनेंगे 200 दल
सेक्टर वाइज नियुक्त नोडल अधिकारी करेंगे निगरानी
समस्त संदिग्धों के लिए जाएँगे सैम्पल
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव कार्य को और प्रभावी तथा सशक्त करने हेतु 1 जुलाई से ‘‘किल कोरोना’’ अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा आज अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गयी। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि दल द्वारा घर-घर जाकर व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। जिले के हर एक निवासी की थर्मल स्क्रीनिंग, पल्स आक्सीमीटर आक्सीजन लेवल की जाँच की जाएगी। आपने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यह सुनिश्चित करें कि अगर किसी व्यक्ति का तापमान 100 से अधिक अथवा आक्सीजन लेवल 94 प्रतिशत से कम है तो ऐसे व्यक्तियों का सैम्पल जाँच हेतु अनिवार्य रूप से भेजा जाय। उल्लेखनीय है कि किल कोरोना अभियान हेतु जिले में 200 स्वास्थ्य दल का गठन किया गया है। इसके साथ ही कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि स्वास्थ्य जाँच की जानकारी सार्थक ऐप में भी दैनिक आधार से दर्ज हो। प्रतिदिन की गयी जाँच की दैनिक आधार पर समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर द्वारा विभिन्न सेक्टर हेतु जिलाधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिए गए हैं, नोडल अधिकारी स्वास्थ्य दल द्वारा किए जा रहे कार्यों की निगरानी का कार्य करेंगे। अभियान के दौरान कोरोना, मलेरिया, डायरिया एवं अन्य जल आधारित एवं मौसमी बीमारियों से सुरक्षा के लिए जागरूक करने का कार्य भी किया जाएगा। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने फीवर क्लीनिक में सर्दी खांसी बुखार एवं अन्य लक्षण वाले मरीजों पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं एवं सैम्पल जाँच हेतु भेजने के लिए निर्देशित किया है। उल्लेखनीय है कि जिले में स्थापित ट्रुनाट मशीन के माध्यम से जिले में ही कोरोना जाँच चालू हो चुकी है, जिसमें एक दिन में लगभग 40 सैम्पल की जाँच की जा सकती है। दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस॰बी॰ चैधरी ने बताया कि 7 जुलाई से विटामिन ‘ए’ अनुपूरण अभियान भी चालू होगा उक्त हेतु भी तैयरियाँ पूर्ण की जा चुकी हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com