-->

Breaking News

आपातकाल की बरसी पर 25 जून को काला दिवस मनाएगी भाजपा | BJP NEWS



भोपाल। वर्ष 1975 में 25 जून को ही इंदिरा गांधी की कांग्रेस सरकार ने देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या कर दी थी। इंदिरा सरकार की इस हठधर्मिता के विरोध में भारतीय जनता पार्टी 25 जून को काला दिवस के रूप में मनाएगी और पूरे प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में 25 जून वह काला दिवस है, जिस दिन कांग्रेस की सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंटकर देश में आपातकाल लगा दिया था। भारतीय जनता पार्टी इंदिरा सरकार की इस हठधर्मिता का लगातार विरोध करती रही है। इंदिरा सरकार के इस कदम पर देश भर में तीखी प्रतिक्रिया हुई थी कई लोकतंत्र सेनानियों ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों का भी बलिदान कर दिया था। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी 25 जून को काला दिवस के रूप में मनाएगी। पूरे प्रदेश में पार्टी के कार्यकर्ता लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्राणों की आहूति देने वाले लोकतंत्र सेनानियों के संघर्षपूर्ण जीवन का स्मरण करेंगे और लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता का संकल्प लेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण का ध्यान रखते हुए सभी जिलों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 25 से 27 जून तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ता लोकनायक जयप्रकाश जी के विचारों और संघर्षपूर्ण जीवन के बारे में जानेंगे और लोकतंत्र की रक्षा की प्रेरणा ग्रहण करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम 28 को
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ का प्रसारण 28 जून को प्रातः 11 बजे से होगा। इस कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन के सभी चैनलों एवं आकाशवाणी पर किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी के इस कार्यक्रम में पार्टी के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे तथा समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ेंगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com