पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर किसान कांग्रेस ने तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन | Rewa Congress News
नही चलेगी जनविरोधी सरकार : तरुणेंद्र द्विवेदी
रीवा/जवा : कोरोना की मार झेल रही आम जनता महामारी से त्रस्त है तो वहीं महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है जिसके चलते जवा में आज केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस का गुस्सा सड़क पर उतर आया। तहसील कार्यालय में कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने किसान कांग्रेस नेता तरुणेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में जवा तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
किसान कांग्रेस नेता तरुणेंद्र द्विवेदी ने कहा कि पिछले 3 महीने से लॉक डाउन में जनता रोजगार और व्यापार सब कुछ गवा बैठी है इसके बावजूद केंद्र और राज्य की सरकार मुनाफा कमाने बनाने में लगी हुई है। कांग्रेस नेता डॉक्टर अरुणेंद्र शेखर मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश में करीब 15 दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम ₹10 तक बढ़ाए गए हैं वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट का मुनाफा जनता को नहीं देना चाहते हैं। किसान कांग्रेस के जिला सचिव भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार और केंद्र की सरकार केवल अपनी जेब भरने में लगी हुई है देश के पीएम मोदी कहते थे डॉलर और रुपए को बराबरी पर लाकर खड़ा करेंगे लेकिन देश में कुछ और ही हो रहा है। किसान कांग्रेस के जिला संगठन मंत्री राम प्रभाऊ विश्वकर्मा ने कहा कि वर्तमान में हालत यह है कि पेट्रोल और डीजल के दाम बराबरी पर आकर खड़े हो गए देश के आम आदमी पर मुद्रित की मार पड़ी है सरकार अपनी विफलताओं से विवश होकर जनता को लूटने में लगी हुई है। हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनुमति लेकर विशेष प्रदर्शन किया और बकायदा मास्क भी लगाए थे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया गया इधर विरोध के दौरान जवा थाना प्रभारी सहित पुलिस बल भी मौजूद थे।
आपको बता दें पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ाए जाने से जनता नाराज है वहीं सरकार अपनी विफलताओं से विवश होकर जनता को लूटने में लगी हुई है।कांग्रेस नेता तरुणेंद्र द्विवेदी ने बताया कि हम सरकार से कुछ मांगे जनता के पक्ष से ज्ञापन के माध्यम से रखे है जिसमे कच्चे तेल के दाम को नियमित करने,किसानों का पूरा कर्जा माफ करने,किसानों की फसलों का बीमा करने,फसलो का समर्थन मूल्य बढ़ाये जाने तथा 60 वर्षो से अधिक के किसानों को 1000 रुपये प्रति माह पेंसन दिलाये जाने,जैविक कृषि को बढ़ावा देने सहित तीन माह के बिजली बिल माफ किये जाने तथा किसानों का बकाया भुगतान किया जाए सहित अन्य कई मांगे रखी है।
ज्ञापन देने में मुख्य रूप से वरिष्ट कांग्रेस नेता डॉ. अरुणेंद्र शेखर मिश्रा,भूपेंद्र सिंह जिला सचिव,रामप्रभाऊ विश्वकर्मा महामंत्री,शशिभूषण द्विवेदी जिला सचिव,मंगल तिवारी,शंकर्षन पांडेय,अनिमेष तिवारी,अमित द्विवेदी ,मनोज पांडेय,हिमांशु द्विवेदी आईटी सेल सचिव,अमित त्रिपाठी सितलहा,मोहम्मद शरीफ,आकाश तिवारी,उवंश तिवारी,वजीर खान,ऋषभ द्विवेदी,मनोज द्विवेदी,परमानंद पांडेय,अल्ताफ हुसैन,शम्भू मिश्रा,संदीप त्रिपाठी,फुलचंद्र पांडेय,दिलीप तिवारी,राजकुमार मिश्रा,संजय तिवारी,सुधाशंकर चतुर्वेदी, जितेंद्र तिवारी,रामनारायण मिश्रा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com