-->

Breaking News

पीएचसी पसान में युवाओं ने किया रक्तदान 58 यूनिट ब्लड हुआ संग्रहित जिला प्रशासन ने व्यक्त किया आभार


पीएचसी पसान में युवाओं ने किया रक्तदान

58 यूनिट ब्लड हुआ संग्रहित

जिला प्रशासन ने व्यक्त किया आभार

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा -8770089979

 कोरोना संक्रमण से लड़ाई के दौर में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का दुरुस्त रहना अत्यंत आवश्यक है। ऐसे समय में यह और भी महत्वपूर्ण है कि विभिन्न चिकित्सकीय आवश्यकताओं हेतु रक्त की उपलब्धता बनी रहे। शनिवार सायं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसान में जागरूक युवाओं ने रक्त का महादान कर अनूपपुर ब्लड बैंक को 58 यूनिट रक्त का दान दिया। जिला प्रशासन सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी॰डी॰ सोनवानी ने समस्त युवाओं का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु समस्त सावधानियों का पालन किया गया। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने विश्व रक्तदाता दिवस पर सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है एवं आगे भी रक्तदान करते रहने का आह्वान किया है।
     उल्लेखनीय है कि 14 जून दुनियाभर में विश्व रक्तदाता दिवस (ब्लड डोनर डे) के रूप में मनाया जाता है। रक्तदान यानी महा दान, इससे न सिर्फ आप कई लोगों को नया जीवन दे सकते हैं बल्कि इससे स्वयं को भी कई फायदे होते हैं।
1- डॉक्टरों के अनुसार, हर स्वस्थ व्यक्ति को 3 महीने में एक बार रक्तदान करना चाहिए। इससे शरीर में आयरन की मात्रा ठीक बनी रहती है।
2- रक्तदान से स्ट्रोक व हार्ट अटैक से भी बचाव होता है।
3- नियमित रूप से रक्तदान करने से लीवर डैमेज व कैंसर का जोखिम भी कम होता है।
4- रक्तदान से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी होती है, जिसकी वजह से हमारा शरीर कई तरह की बीमारियों से लड़ने में सक्षम बनता है।
      इसके साथ ही रक्तदान से लोगों को नया जीवन दान मिलता है जिससे खुशी और मानसिक संतुष्टि का अहसास होता है। इस समय आम नागरिकों एवं जागरूक युवाओं से अपेक्षित है कि संकट की इस घड़ी में रक्त का महादान करने के कार्य में पीछे न हटें।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com