-->

Breaking News

कोई भी परीक्षार्थी बिना मास्क के परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं करेगा- कलेक्टर हर छात्र की होगी थर्मल स्क्रीनिंग हायर सेकेण्डरी की शेष बची परीक्षाओं के संचालन के संबंध में बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश 9 से 16 जून के मध्य होगा परीक्षाओं का संचालन

कोई भी परीक्षार्थी बिना मास्क के परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं करेगा- कलेक्टर

हर छात्र की होगी थर्मल स्क्रीनिंग

हायर सेकेण्डरी की शेष बची परीक्षाओं के संचालन के संबंध में बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

9 से 16 जून के मध्य होगा परीक्षाओं का संचालन

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने मा.शि.मण्डल द्वारा दिये गये निर्देशानुसार हायरसेकेण्डरी/हायर सेकेण्डरी व्यवसायिक परीक्षा 2020 की शेष बची परीक्षाओं के संचालन के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह, समस्त अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी॰डी॰ सोनवानी, सिविल सर्जन डॉ एस॰सी॰राय, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, डीईओ सहित संबंधित अधिकारी शामिल रहे। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मंडल की उक्त परीक्षायें माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु सभी निर्देशों का पालन करते हुये कराई जायें। आपने निर्देशित किया कि परीक्षार्थी परीक्षा समय से एक घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र पर मास्क पहनकर उपस्थित हों, यह सुनिश्चित किया जाये। कोई भी परीक्षार्थी बिना मास्क के परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं करेगा, केन्द्र पर सेनेटाईजर, हाथ धोने का साबुन, पानी आदि की व्यवस्था होगी। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के पूर्व सभी परीक्षार्थियों की नॉन कांटैक्ट थर्मामीटर से स्क्रीनिंग की जायेगी। इस हेतु आपके द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। केन्द्राध्यक्ष परीक्षा केन्द्र पर अतिरिक्त मास्क रखेंगे, जिस परीक्षार्थी के पास मास्क नहीं होगा उसे मास्क/फेस कवर आदि उपलब्ध कराया जायेगा।  परीक्षा केन्द्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुये परीक्षार्थियों को प्रवेश देंगे एवं कक्षों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये सीटिंग व्यवस्था की जायेगी। परीक्षार्थी को अगर सर्दी, खांसी, बुखार है तो उसकी जानकारी अभिभावक केन्द्राध्यक्ष को देंगे। परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जावेगी, अतः समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष मे प्रातः 08.00/दोपहर 01.00 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्यत होगा परीक्षा कक्ष मे प्रातः 8.45/दोपहर 01.45 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नही दिया जावेगा। परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनिट के (प्रातः 8.50/दोपहर 01.50 बजे से) पूर्व छात्रों को उत्तरपुस्तिका एवं 05 मिनिट के (प्रातः 8.55/दोपहर 1.55 बजे से) पूर्व प्रश्न पत्र दिये जाये। प्रतिदिन थाना एवं परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राध्यक्ष कलेक्टर प्रतिनिधि की उपस्थिति मे प्रश्न पत्र के लिफाफे निकालने एवं खोलने की प्रक्रिया निर्देशानुसार पूर्ण करेगें। उल्लेखनीय है कि बोर्ड परीक्षाओं के संचालन हेतु 54 परीक्षा केंद्र गठित किए गए हैं। इसके साथ ही कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ऐसे बालक जो परीक्षा के दौरान छात्रावास में रहेंगे, ऐसे चिन्हित समस्त छात्रावासों को अभी से खाली कराकर सम्बंधित नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत द्वारा उन्हें सैनिटाईज करा दिया जाय।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com