-->

Breaking News

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया गोविन्दा एवं सुभाषनगर कंटेनमेंट जोन का भ्रमण सखत परिधि नियंत्रण के साथ आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया गोविन्दा एवं सुभाषनगर कंटेनमेंट जोन का भ्रमण

सखत परिधि नियंत्रण के साथ आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने कोरोना पॉजिटिव प्रकरण प्राप्त होने पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए गोविन्दा वार्ड नं. 12 एवं राजनगर के सुभाषनगर क्षेत्र का भ्रमण किया एवं व्यवस्थाओं के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए।  कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा को निर्देश दिए कि वह यह इस बात का ध्यान रखें कि क्षेत्र में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति बनी रहे। इसके साथ ही आपके द्वारा कंटेनमेंट जोन के सभी नागरिकों की स्क्रीनिंग की कार्यवाही एवं प्राथमिक सम्पर्क के सैम्पल लेने एवं टेस्टिंग हेतु भेजने की अद्यतन स्थिति का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। आपने आमजनो से सुरक्षा उपायों का पालन एवं होम क्वॉरंटीन किए गए व्यक्तियों से क्वॉरंटीन की अवधि पूर्ण होने तक सुरक्षित दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। आपने कहा ऐसे व्यक्ति जिन्हें होम क्वॉरंटीन हेतु निर्देशित किया गया है वे समस्त निर्देशों का पालन करें  पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने निर्देश दिए कि पुलिस प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि कंटेनमेंट क्षेत्रों में आवश्यक गतिविधियों के अतिरिक्त अन्य आवागमन न हो। यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त परिधि नियंत्रण होना चाहिए ताकि चिकित्सीय आपात स्थितियों एवँ आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति बनाए रखने को छोड़कर, इन क्षेत्रों में या उससे बाहर से लोगों की आवाजाही न हो। इस दौरान एसडीओपी कोतमा एस॰एन॰प्रसाद, तहसीलदार कोतमा मनीष शुक्ला सहित अन्य प्रशासनिक पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com