-->

Breaking News

ग्राम फतेहपुर कैन्टेटमेंट जोन घोषित ग्राम फतेहपुर पहुंचकर कलेक्टर ने कोरोना रोकने के संबंध में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के दिए निर्देष

ग्राम फतेहपुर कैन्टेटमेंट जोन घोषित

ग्राम फतेहपुर पहुंचकर कलेक्टर ने कोरोना रोकने के संबंध में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के दिए निर्देष

शहडोल / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह  तथा पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र कुमार शुक्ल को जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम फतेहपुर  में एक श्रमिक जो कि महाराष्ट्र में मजदूरी का कार्य करता था और अपने ग्राम फतेहपुर वापिस आया है और उसकी कोरोना रिपोर्ट पाॅजटिव आई है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक तत्काल  ग्राम फतेहपुर पहंुचें।  कलेक्टर ने ग्राम फतेहपुर को कैन्टेटमंेट जोन घोषित करते हुए ग्राम फतेहपुर  की सीमा को सील करते हुए आवागमन प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया। खण्ड चिकित्सा अधिकारी सिंहपुर डाॅ0 राजेष  मिश्रा ने जानकारी दी कि ग्राम फतेहपुर में चार टीमें बनाकर सर्वें का कार्य कराया जा रहा है तथा ग्राम में अभी तक 34 परिवारों के 165 लोगों का सर्वें कर लिया गया है। जिसमें दो सर्दी, खासी के मरीज मिले है उन पर नजर रखी जा रही है। डाॅ. राजेष मिश्रा ने बताया कि जो श्रमिक महाराष्ट्र से आया है उसके परिवार के लोगों को मेडिकल काॅलेज शहडोल में क्वारेंटीन किया गया है। कलेक्टर ने निर्देषित किया कि ग्राम में मास्क, सेनेटाइजर, साबुन की  टिकिया आदि का वितरण कराया जाए  तथा ग्राम को भी सेनेटाईज किया जाए एवं  ग्रामवासियों को आयुष का काढ़ा जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है उसका वितरण कराया जाए तथा ग्रामवासियों को सोषल डिस्टेंसिंग का महत्व भी समझाया जाएं। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक श्री व्ही.डी. पाण्डेय, जिला आयुष अधिकारी डाॅ. शषिप्रभा पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर श्रीमती ममता मिश्रा, तहसीलदार सोहागपुर श्री बी.के. मिश्रा सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला उपस्थित था।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com