क्षीरसागर स्थल को विकसित करने कलेक्टर ने किया निरीक्षण क्षीरसागर में पर्यटन सुविधाओं का होगा विस्तार
क्षीरसागर स्थल को विकसित करने कलेक्टर ने किया निरीक्षण
क्षीरसागर में पर्यटन सुविधाओं का होगा विस्तार
शहडोल प्रदीप मिश्रा -8770089979
कलेक्टर डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने आज सोन नदी में मुड़ना नदी के संगम स्थल क्षीरसागर में पर्यटन की दृष्टि से सुविधाओं को बढ़ाने एवं संगम स्थल को विकसित करने की दृष्टि आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसील एवं सहायक यंत्री के साथ स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मुड़ना नदी में संगम के पहले 2 अलग अलग डैम बनाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल एवं सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री अशोक मरावी से चर्चा की तथा कहा कि इन डैमो का प्रस्ताव ऐसा बनाए कि इससे आस-पास के ग्रामो को सिंचाई सुविधा भी मिल सकें। उन्होंने बिजौरी रोड़ से क्षीरसागर तक कच्चे मार्ग को पक्के मार्ग में परिवर्तित करने तथा क्षीर सागर मंदिर के सामने से संगम स्थल पूर्व तक पक्की सड़क बनाने एवं संगम स्थल के पास अंदर की पेबर रोड़ बनाने हेतु सहायक यंत्री को सभी कार्यो का प्रस्ताव बनाकर देने के निर्देष दिए।
कलेक्टर ने कहा कि मंदिर परिसर में लगे फलदार पौधो की बगिया को और विकसित कराया जायें तथा बड़े वृक्षो के पास चारो ओर चबुतरो का निर्माण कराया जायें। साथ ही मंदिर के पीछे से सोन नदी तक 10 फिट चैड़ी पक्की सीढ़ियों का निर्माण कर व्यवस्थित घाट एवं उसके बगल से बड़ा चबुतरा का निर्माण कराया जायें। जिससे प्राकृतिक छंटा का लोग बैठ कर आनंद ले सकें। उन्होंने कहा कि यहाॅ पर सुविधाओं के विस्तार होने से पर्यटक प्रेमियों का अवागमन बढ़ेगा कलेक्टर ने तहसीलदार श्री मिश्रा से मंदिर परिसर की भूमि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र राजस्व भूमि का है। उन्होेंने संगम स्थल तक मंदिर के सामने से बनने वाली सड़क एवं सीढ़ियों को सुव्यवस्थित ढ़ंग से बनाने एवं सुरक्षात्मक दृष्टि से सीढ़िया इत्यादि लगाने हेतु भी निर्देष किया। क्षीरसागर में स्थित भगवान विष्णु,माॅ दुर्गा एवं श्री महादेव मंदिर के महान्त श्री केषव गिरी जूनाअखाड़ा ने बताया कि वर्ष 1995 में यहाॅ पर स्थापित भगवान विष्णु की प्रतिमा मंदिर के पूर्व महान्त गोलोकबाषी स्व0 श्री जगदीष गिरी एवं रामबाबा की समधि की खोदई में शेषषायी विष्णु भगवान की मूर्ति मिली थी। इसी लिए इस स्थल का नाम क्षीरसागर रखा गया है। महान्त ने क्षीरसागर मंदिर तक विद्युत खम्बे नही होने पर विद्युत की व्यवस्था कराएॅ जाने की कलेक्टर से माॅग रखी, जिस पर कलेक्टर ने आष्वस्त करते हुए कहा कि अस स्थल को विकसित करने हेतु सड़क, बिजली सहित अन्य आवष्यक व्यवस्थाएॅ सुलभ करायें जाने का प्रयास किया जायेगा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com