माता रानी के दरबार पहुंचे CM शिवराज, प्रदेशवासियों के लिए की प्रार्थना | MP NEWS
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह मातारानी के द्वार पहुंचे । उन्होंने प्रदेश वासियों के लिए मंगल कामना की। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 22 मार्च से बंद राजधानी के सभी धार्मिक स्थल आज फिर से खुल गए। लगभग तीन माह बाद खुले धार्मिक स्थलों पर कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन का पूरी तरह पालन कराया जा रहा है।
राजधानी में मंदिर खुलने के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करुणाधाम आश्रम में मातारानी के द्वार पहुंचे एवं दर पर माथा टेका। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने माता रानी से कोरोना आपदा से प्रदेशवासियों की रक्षा की प्रार्थना करते हुए विपदा से लडऩे का आशीर्वाद मांगा। शहर के प्रमुख बिड़ला मंदिर में भी दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए मार्किंग की गई है।
इसके साथ संक्रमण से बचने के लिए मंदिर में लगे घंटे को उतार दिया गया है। आज पहले दिन मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या आम दिनों की अपेक्षा कम नजर आ रही है। धार्मिक स्थलों को खोलने से पहले उनके बड़े पैमाने पर सैनिटाइज किया गया।
धर्मगुरुओं ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है। श्रद्धालुओं को मूर्ति, धार्मिक ग्रंथ को स्पर्श करने की अनुमति नहीं रहेगी। प्रसाद, चरणामृत, छिडक़ाव आदि का वितरण भी नहीं हो सकेगा। इन बंदिशों के बाद भी लोग केवल इस बात से खुश है कि अब मंदिरों के पट खुल गए हैं।
राजधानी में मंदिर खुलने के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करुणाधाम आश्रम में मातारानी के द्वार पहुंचे एवं दर पर माथा टेका। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने माता रानी से कोरोना आपदा से प्रदेशवासियों की रक्षा की प्रार्थना करते हुए विपदा से लडऩे का आशीर्वाद मांगा। शहर के प्रमुख बिड़ला मंदिर में भी दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए मार्किंग की गई है।
इसके साथ संक्रमण से बचने के लिए मंदिर में लगे घंटे को उतार दिया गया है। आज पहले दिन मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या आम दिनों की अपेक्षा कम नजर आ रही है। धार्मिक स्थलों को खोलने से पहले उनके बड़े पैमाने पर सैनिटाइज किया गया।
धर्मगुरुओं ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है। श्रद्धालुओं को मूर्ति, धार्मिक ग्रंथ को स्पर्श करने की अनुमति नहीं रहेगी। प्रसाद, चरणामृत, छिडक़ाव आदि का वितरण भी नहीं हो सकेगा। इन बंदिशों के बाद भी लोग केवल इस बात से खुश है कि अब मंदिरों के पट खुल गए हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com