-->

Breaking News

मुंबई में लोकल ट्रेनों की शुरुआत, केवल सरकारी कर्मचारी ही यात्रा कर सकेेंगे | Mumbai News



मुंबई। आज से मुंबई में लोकल ट्रेनों की शुरूआत हो गई। लेकिन ये आम आदमी के लिए नहीं है। इसमें केवल सरकारी कर्मचारी ही यात्रा कर सकेंगे। महानगरीय उप नगरों के बीच रेलवे ने सोमवार को आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों के लिए चुनिंदा उपनगरीय ट्रेन सेवा बहाल कर दी है।

रेल्वे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मध्य रेलवे और पश्चिमी रेलवे ने ‘चुनिंदा उपनगरीय सेवाओं’ को मुख्य लाइन तथा हार्बर लाइन पर केवल उन आवश्यक कर्मियों के लिए बहाल करने का निर्णय किया है जो राज्य सरकार की परिभाषा में आते हैं। अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही आज सुबह पहली ट्रेन विरार से चर्चगेट के लिए रवाना हुई।

मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे ने ट्वीट किया कि मुंबई में लोकल ट्रेनों की शुरूआत मुख्य और हार्बर लाइनों पर 15 जून से चुनिंदा उपनगरीय ट्रेनों के परिचालन का निर्णय मानक संचालन पक्रिया और नियमों के तहत सिर्फ आवाजाही के लिए किया जाएगा। रेलवे ने ट्वीट किया कि इन ट्रेनों में यात्रा कौन कर सकते हैं, इसकी पहचान राज्य सरकार ने की है और किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए साथ में वैध टिकट रखने का आग्रह किया गया है।

इन ट्रेनों में 1200 लोगों के बैठने की क्षमता होती है। लेकिन अभी सिर्फ 700 लोग ही सवार हो पाएंगे। आंशिक तौर पर ट्रेनों के परिचालन बहाल होने से राज्य सरकार के आवश्यक सेवाओं के 1.25 लाख कर्मियों को राहत मिलेगी।

अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों के पहचान-पत्र के आधार पर स्टेशनों पर प्रवेश दिया जाएगा। ट्रेंने सुबह 5 बजकर 30 मिनट से रात 11 बजकर 30 मिनट पर 15 मिनट के अंतराल पर चलेंगी। मुंबईकरों को इंतजार है कि उनके लिए ट्रेन कब शुरू होने वाली हैं।


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com