-->

Breaking News

पुष्पराजगढ़ में लगा 27 जुलाई तक कफ्र्यू कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एसडीएम विजय डहेरिया ने लिया निर्णय

पुष्पराजगढ़ में लगा 27 जुलाई तक कफ्र्यू

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एसडीएम विजय डहेरिया ने लिया निर्णय

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

पुष्पराजगढ़ में विगत दिनो कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों को दृष्टिगत रखते हुए एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया ने आमजन की सुरक्षा एवं कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा- 144 में प्रदत्त शक्तियों को उपयोग में लाते हुए दिनांक 23 जुलाई से 27 जुलाई की मध्यरात्रि 12 बजे तक के लिए अनुभाग पुष्पराजगढ़ में पांच दिवस का कफ्र्यू घोषित किया है । उक्त अवधि में दो/चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। घर से निकलने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। घर -घर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता प्रातः 6 से प्रातः 9 बजे के मध्य उक्त प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। अनुभाग पुष्पराजगढ़ में अतिआवश्यक सेवाएँ सब्जी, खाद्यान्न सामग्री व फल की दुकाने दोपहर 12 बजे से 02ः00 बजे तक उक्त प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी। अनुभाग अन्तर्गत संचालित समस्त मेडिकल स्टोर्स भी उक्त से मुक्त रहेगे। अनुभाग पुष्पजगढ में संचालित समस्त बैंक शाखाएँ, एलपीजी वितरण केंद्र एवं मनरेगा योजना से संबंधित समस्त कार्य उक्त प्रतिबंध से मुक्त रहेंगें परन्तु कियोस्क पूर्णतः बंद होगें, बैंक सिर्फ कार्यालयीन कार्य हेतु खुले रहेंगे।  प्रतिबंध से मुक्त संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए स्वच्छता एवं सोशल डिस्टेंशिंग से संबंधित समस्त नियमों का पालन करना सुनिश्चित करें। मास्क न पहनने में 100/- जुर्माना एवं दुकानदार छूट अवधि को छोडकर यदि दुकान खुलते है तो सम्बंधित दुकान सील कर दी जाएगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com