शिवा का जुंआ सामतपुर का धुंआ खिला रहा गुल शराब के साथ कवाब व्यवस्था पढने लिखने की उम्र में तास की पत्तियों में गुजार रहे जिंदगी
शिवा का जुंआ सामतपुर का धुंआ खिला रहा गुल शराब के साथ कवाब व्यवस्था
पढने लिखने की उम्र में तास की पत्तियों में गुजार रहे जिंदगी
अनूपपुर/ प्रदीप मिश्रा - 8770089979
कोतवाली
थाना अन्तर्गत भगतबांध के जंगल में सामतपुर के नवयुवकों द्वारा जुंआ का
खेल लगातार जारी है जिसमें शिवा नाम का युवक फड को संचालित करता है और अपने
साथ सामतपुर के कई युवाओं को भी मिलाकर खेल जारी रखे हुए है जुंआ फड में
आसपास क्षेत्रों से लम्बी रकम लेकर लोग पहुंच रहे है जोकि शराब के साथ कवाब
की व्यवस्था में फड संचालित कर रहे है इन दिनों शिवा का जुंआ शहर का धुुंआ
बन चुका है शिवा के चंगुल में ऐसे युवा शामिल है जिनकी पढने लिखने की उम्र
है जो कि गांजा के नशे में चूर रहते है और आये दिन उत्पाती हरकत करते है
विगत कुछ दिनों पूर्व पुलिस को एक गाडी प्राप्त हुई थी जोकि लावारिस बताई
जा रही थी लेकिन भाजपा के नेताओं के साथ मिलकर गाडी को छुडाने में जुंआडी
सफल रहे जिसकी भनक पुलिस को भी नही लगी बताया जाता है कि शिवा की उम्र अभी
कम ही है लेकिन पढने लिखने की उम्र में तासों में अपनी जिंदगी गुजार रहा है
और अपने मां बाप के सपनों पर पानी फेर रहा है पुलिस को ऐसे युवाओं को
जल्द से जल्द पकडना चाहिए जिससे समाज की सुरक्षा हो सके और युवाओं को एक नई
दिशा मिल सके जुंआ फड में अन्य जिलों के लोग एवं जिले के आस पास के लोग
षिवा के टच में बने रहते है शिवा सामतपुर निवासी है और नोटो की दम पर लोगो
को खरीदने की बात भी कहता है आखिर कौन है इसका मास्टर मांइड क्या कारण है
कि शिवा कलम की जगह तास की पत्तियां पकड चुका है पुलिस अगर शिवा को गिरफ्त
में ले तो बडे बडे नामों का खुलासा हो सकता है
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com