-->

Breaking News

केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के भाई का निधन, CM शिवराज-कमलनाथ सहित अन्य नेताओं ने जताया दुःख | MP NEWS


भोपाल/दिल्ली। दिल्ली से बडी खबर मिल रही है। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के छोटे भाई अजय सिंह का निधन हो गया है। वे  कैंसर से पीड़िता थे। आज सुबह दिल्ली में ईलाज के दौरान उनका निधन हो गया।आज शाम तक उनकी पार्थिव देह ग्वालियर लाई जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ और समस्त बीजेपी नेताओं  ने उनके निधन पर शोक जताया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के छोटे भाई श्री अजय सिंह तोमर के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मेरी संवेदनाएँ तोमर जी के परिवार के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिजनों को इस वज्रपात को सहने की शक्ति दें। ॐ शांति

कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के छोटे भाई श्री अजय प्रताप सिंह तोमर के दुःखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।

वही नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि केंद्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी के अनुज श्री अजय सिंह तोमर जी के देहावसान की दुखद खबर से शोकाकुल हूं। ईश्वर उनके परिवार को दुख की इस घड़ी को सहन करने का संबल दें। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com