-->

Breaking News

भाजपा सांसद सिंधिया ने निभाई राजवंश परिवार की परंपरा, कुल गुरु के दरबार में पहुंचे, 46 मिनिट बाद मिला आशीर्वाद। MP NEWS

 


ग्वालियर । सिंधिया राजवंश के मुखिया और भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को देवघर स्थित अपने कुल गुरु की पूजा अर्चना की। राज पुरोहितों की देखरेख में सिंधिया ने यहाँ एक घंटे से अधिक समय बिताया और जब परंपरा के अनुसार गुलाब का फूल आशीर्वाद के रूप में उन्हें प्राप्त हो गया, तब वे वहाँ से गए।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार की शाम अपने राजवंश के कुल गुरु मंसूर शाह बाबा की पूजा अर्चना की। राज पुरोहितों के मंत्रोच्चार के बीच सिंधिया ने पारंपरिक परिधान धोती पहनकर पूजा की इसके साथ ही सिंधिया ने कोविड प्रोटोकाल  का भी ध्यान रखा और पूरे समय मास्क पहनकर पूजा की। सिंधिया करीब 6 बजे सामान्य वेश भूषा में देवघर गोरखी पहुंचे यहाँ उनका स्वागत परंपरा के अनुसार सिंधिया राजवंश के मराठा सरदारों ने किया। उसके बाद उन्होंने पूजा के वस्त्र धोती पहनी लेकिन इस बार वे मास्क भी पहने रहे। पंडितों के मंत्रों के बीच मंसूर शाह बाबा की गद्दी सजाई गई गुलाब के फूलों से सजी ये गद्दी 6 बजाकर 50 मिनट पर पूरी हुई। उसके बाद सिंधिया आशीर्वाद के लिए इंतजार करने हमेशा की तरह गद्दी के सामने बैठ गई।

46 मिनिट बाद मिला गुरु का आशीर्वाद

ज्योतिरादित्य सिंधिया आशीर्वाद के इंतजार में कुल गुरु मंसूर शाह बाबा की गद्दी के सामने बैठे रहे और 46 मिनिट बाद 6 बजकर 35 मिनिट पर गद्दी से गुलाब का फूल आशीर्वाद के रूप में सिंधिया को मिला। जिसके बाद उनकी पूजा संपन्न हुई। देव घर के बाहर मीडिया से बात करते हुए सिंधिया ने कहा कि मैंने अपने शहरवासियों, प्रदेशवासियों और देशवासियों के स्वास्थ्य और सुख सम्रद्धि के लिए प्रार्थना की है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com