-->

Breaking News

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा : किसान कर्ज माफी पर राजनीति करने की कांग्रेस की पुरानी आदत | MP NEWS

 


भोपाल । उपचुनाव से पहले मध्यप्रदेश में पार्टियों की तैयारियां जोरों पर है। कांग्रेस लगातार किसान कर्ज माफी को लेकर बीजेपी पर हमलावर हो रही है। वहीं बीजेपी भी लगातार पलटवार करते हुए 15 महीने की कमलनाथ सरकार की पोल खोलने से पीछे नहीं हट रही है। इसी पर बोलते हुए आज प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किसान कर्ज माफी पर राजनीति करने की आदत कांग्रेस की पुरानी रही है।

दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किसान को धोखा देना इस हाल में लाना और उसके ऊपर राजनीति करना यह सच में बेहद गलत काम है। किसानों के कर्ज माफी पर बोलते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी ने किसानों के लिए जो भाषण दिया था उस पर बीजेपी कार्य कर रहे हैं। मौत कोई हो दुखद होती है कैसी भी हो पीड़ा दायिक होती है ओर मौत के ऊपर राजनीति करना उससे भी ज्यादा पीड़ा दायिक हैं। कमलनाथ ने कभी यह ट्वीट नही किया की हमने औऱ हमारे नेता राहुल गांधी ने 10 दिनों में 2 लाख रुपये का कर्ज माफ का कहाँ था मगर हमने नहीं किया। कांग्रेस ने महज वाहवाही लूटी है।नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस किसानों के दो 2- 4 हजार रुपए कर्ज माफ कर अपने सर पर सेहरा बांध रही है। ये कार्य उचित नहीं।

उपचुनाव में अपनी सक्रियता पर बोले नरोत्तम

वही उपचुनाव में अपनी सक्रियता पर सवाल के जवाब में बोलते हुए मिश्रा ने कहा कि मैं कल भी सक्रिय था। मैं आज भी सक्रिय हूं। कार्यकर्ताओं के बीच में रहता हूं उनको सुनता हूं।बता दें कि उपचुनाव में नरोत्तम मिश्रा की सक्रियता को लेकर हमेशा सवाल उठ रहे हैं। जिस पर अब उन्होंने जवाब दिया है।

BJP कांग्रेसी नेता को पार्टी छोडने से कैसे रोक सकती है

कांग्रेस के नेताओं का लगातार पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल होने की जगह पर बोलते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में तो कांग्रेस में ना दृष्टि है और ना नेता सही। इसलिए कोई रुकना नही चाहता। ऐसे में अगर कोई नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होता है तो बीजेपी उस नेता को कांग्रेस छोड़ने के लिए कैसे रोक सकती है।

सरकार में रहते पदयात्रा निकालते तो लाभदायक होता

वहीं दूसरी तरफ गोविंद सिंह की पदयात्रा पर बोलते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आप अगर थोड़ा नेपथ्य पर चले जाएंगे। जब यह मंत्री थे। तब उन्होंने जनता से माफी मांगते हुए कहा था कि यह रेत का उत्खनन नहीं रोक पाए। अगर गोविंद सिंह ने उस वक्त पदयात्रा निकाली होती तो वह परिणामदायक होता।

जनता को बरतनी होगी सावधानी

कोरोना पर बोलते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह सच है कि जब से सावधानी हटी है। तब से कोरोना के संक्रमण तेजी से फैल रहे हैं पर सावधानी जनता को करना है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी तरफ से कोरोना संक्रमण के बचाव में कोई कोताही नहीं बरत रही है।

वही सोमवार से मध्यप्रदेश में शुरू होने वाले 9वीं से 12वीं की ऑनलाइन क्लासेस के आदेश निरस्त होने के जवाब में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उन्हें अभी इस विषय पर ज्यादा पता नहीं है। इस मामले पर वह जल्द संज्ञान लेंगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com